Ranchi : रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले रोमांचक वनडे मैच को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.
स्टेडियम को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं. जेएससीए अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं.
दोनों टीमें 27 नवंबर को पहुंचेंगी
दोनों टीमें 27 नवंबर को चार्टर्ड प्लेन से रांची पहुंचेगी. एयरपोर्ट से खिलाड़ियों को सीधे होटल ले जाया जाएगा. सुरक्षा के लिए विशेष रूट और अतिरिक्त जवानों की तैनाती की जाएगी.
टिकट बिक्री की पूरी व्यवस्था तैयार
1. ऑनलाइन टिकट
21 नवंबर से टिकट Genieticket साइट पर ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू होगा.
2. ऑफलाइन टिकट
25 नवंबर से सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्टेडियम टिकट काउंटर पर ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होगी.
दर्शकों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है.
3. बच्चों का टिकट अनिवार्य
किसी भी उम्र के बच्चे को प्रवेश के लिए अलग टिकट लेना अनिवार्य होगा.
टिकटों की कीमतें
विंग A (निचला): ₹1,600
विंग B (ऊपरी): ₹1,300
विंग C (ऊपरी): ₹2,200
विंग D (निचला): ₹2,000
स्पाइस बॉक्स: ₹1,900
ईस्ट/वेस्ट हिल (ओपन एरिया): ₹1,200
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टैरेस): ₹2,400
प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर: ₹12,000 (आतिथ्य सहित)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स: ₹7,000 (आतिथ्य सहित)
कॉर्पोरेट बॉक्स: ₹6,000 (आतिथ्य सहित)
कॉर्पोरेट लाउंज: ₹10,000 (आतिथ्य सहित)
एमएस धोनी पवेलियन (लक्ज़री सीट): ₹7,500
डोनर्स एनक्लोजर: ₹1,600
दर्शकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
पानी की बोतल छोड़कर कोई भी खाद्य पदार्थ स्टेडियम में ले जाना प्रतिबंधित है.
एक टिकट पर सिर्फ एक बार प्रवेश मिलेगा.
छोटे बच्चों को गोद में लाने की अनुमति नहीं — हर बच्चे का टिकट जरूरी.
टिकट पर लिखे ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ विंग के अनुसार ही संबंधित कतार में खड़ा होना होगा.
गलत विंग की कतार में खड़े होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा.
39 हजार दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम तैयार
करीब 39,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में भीड़ को सुचारू तरीके से संभालने के लिए अतिरिक्त गेट, पुलिस बल और वॉलंटियर्स लगाए जाएंगे. स्टेडियम को आकर्षक रोशनी और सजावट से संवारने का काम भी तेजी से चल रहा है.
रांची में इस हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में जबरदस्त उत्साह है. जेएससीए का कहना है कि जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए मैच को पूरी तरह सफल बनाने की तैयारी जारी है.




Leave a Comment