Search

भारतीय वायु सेना के पायलट शुभांशु शुक्ला 19 जून  को अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे

New Delhi :  खबर है कि IAF के पायलट और इसरो के नये अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला 19 जून  को अंतरिक्ष के लिए रवाना होंगे.  इसरो  ने Ax-04 मिशन की लॉन्चिंग की नयी तिथि की आधिकारिक पुष्टि कर दी है.  

 

 

 

पूर्व मे इस मिशन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था.  जानकारी के अनुसार इसे फ्लोरिडा स्थित NASA के केनेडी स्पेस सेंटर से लॉन्च किया जायेगा.   यह मिशन Axiom Space, SpaceX और ISRO का संयुक्त मिशन है.

 

मिशन के ल़ॉंच होते ही शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की यात्रा करने वाले भारत के चुनिंदा अंतरिक्ष यात्रियों में शामिल हो जायेंगे.

 


पूर्व में Falcon 9 रॉकेट में लिक्विड ऑक्सीजन लीकेज की समस्या हुई थी, जिसे SpaceX के इंजीनियरों ने ठीक कर दिया है. सूत्रों के अनुसार इसरो, Axiom Space और SpaceX के बीच हुई एक अहम बैठक में तकनीकी पहलुओं की समीक्षा के बाद मिशन को हरी झंडी दी गयी है. 


 
बताया गया है कि इस मिशन में शुभांशु शुक्ला भारत द्वारा डिजाइन सात वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, वे NASA के साथ संयुक्त शोध में भी शामिल होंगे.   


 


 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp