Search

भारतीय सेना ने लद्दाख में युद्धाभ्यास किया, अपनी ताकत का आकलन किया

NewDelhi : भारतीय सेना  ने लद्दाख में कल गुरुवार, 2 सितंबर को समुद्र तल से करीब 15 हजार फीट की ऊंचाई पर लाइव फायर एक्सरसाइज़ की. खबर है कि फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स की अगुवाई में युद्धाभ्यास किया गया. बता दें कि  भारत और चीन के बीच लद्दाख की सीमा पर पिछले साल से ही तनाव कायम है. भारतीय सेना यहां पर  मुस्तैद है और किसी भी परिस्थिति का मुकाबला करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी क्रम में भारतीय सेना ने लद्दाख में एक अहम एक्सरसाइज़ की और अपनी वॉर पावर को जांचा-परखा इसे भी पढ़ें : पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-cbi-files-first-charge-sheet-on-post-poll-violence/">पश्चिम

बंगाल : चुनाव बाद हिंसा को लेकर सीबीआई ने पहली चार्जशीट दाखिल की  

PRO डिफेंस श्रीनगर ने ट्विटर  पर  एक्सरसाइज़ की तस्वीरें  साझा की

PRO डिफेंस श्रीनगर ने ट्विटर पर इस एक्सरसाइज़ की तस्वीरें भी साझा की हैं,  जान लें कि मई 2020 से भारतीय सेना और चीनी सेना लद्दाख की सीमा पर आमने-सामने हैं. दोनों देशों द्वारा करीब 50 हजार से अधिक सैनिक यहां पर तैनात किये गये है. खबरों के अनुसार दोनों देशों की सेनाएं अबतक 12 राउंड की बातचीत कर चुके हैं.   लेकिन मामला अभी जमा नहीं है. हाल ही में दोनों सेनाओं ने बातचीत कर गलवार, गोगरा, पैंगोंग झील के पास सैनिकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन हॉट स्प्रिंग इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है. पिछले दो साल में कई बार दोनों सेनाओं ने माहौल को शांत करने की कोशिश की है, लेकिन बार-बार स्थिति नाजुक मोड़ पर पहुंचती दिखाई दी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना पहले भी लद्दाख में कठिन अभ्यास करती रही है. पिछले साल जब तनाव अपने चरम पर था, तब यहां पर वायुसेना ने भी मोर्चा संभाला था. राफेल लड़ाकू विमानों ने भी यहां उड़ान भरी थी. इसे भी पढ़ें : हाईकोर्ट">https://lagatar.in/lucknow-bench-of-high-court-refuses-to-stay-munawwar-ranas-arrest-fir-will-also-not-be-canceled/">हाईकोर्ट

की लखनऊ बेंच का मुनव्वर राना की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार, एफआईआर भी रद्द नहीं होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp