New Delhi : भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में सर्वाधिक तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. यह अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने कहा है. कहा गया है कि ट्रंप टैरिफ या US-China के बीच घमासान से बिगड़े ग्लोबल ट्रेड के हालात के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज गति जारी रहेगी.
एक बात और कि आईएमएफ ने India GDP Growth अनुमान भी बढ़ा दिया है. IMF ने अपने नये वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक (WEO) में 2025 में भारत की वृद्धि दर 6.6% रहने का अनुमान लगाया है. यह जुलाई में लगाये गये अनुमान से 10 बेसिस पॉइंट अधिक है.
अमेरिका द्वारा लगाये गये टैरिफ के कारण वैश्विक उत्पादन में भारी गिरावट नजर आ रही है. लेकिन अक्टूबर 2025 में आकलन लगाया गया है कि विश्व आर्थिक मंच पर भारत तमाम व्यापक मंदी को चुनौती दे रहा है.
चीन को लेकर IMF का अनुमान है कि उसकी वैश्विक विकास दर 2024 के 3.3फीसदी से नीचे गिरकर 2025 में 3.2 फीसदी और 2026 में 3.1 फीसदी रहेगी, जबकि 2026 में भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 6.2 फीसदी रखा गया है.
ग्लोबल इकोनॉमी की गति इतनी सुस्त है कि 2025-26 में अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर सिर्फ 1.6 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया है.पूरी दुनिया पर टैरिफ लगा कर डराने वाले ट्रंप के अमेरिका की बात करें तो उसकी ग्रोथ रेट घटकर 2.0 फीसदी ही रह जायेगी.
आईएमएफ के अनुसार US टैरिफ से सबसे ज्यादा प्रभावित चीन की विकास दर रहेगी, वह 2025 में 4.8 फीसदी और 2026 में 4.2 फीसदी तक कम हो जायेगी.
महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत की जीडीपी ग्रोथ का अनुमान लगाने से पहले अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने भारत की तारीफ की थी. कहा था कि पिछले कुछ सालों में वैश्विक विकास का पैटर्न बदल रहा है. भारत अब दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment