Search

भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे, दिल्ली में हुआ भव्य शताब्दी समारोह

Ranchi :  हॉकी इंडिया ने आज मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, नई दिल्ली में भारतीय हॉकी के 100 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन, ओडिशा के खेल मंत्री सूर्यवंशी सूरज और FIH अध्यक्ष डाटो तैयब इकराम समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.

 

डॉ. मांडविया ने कहा कि हॉकी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया है और अब फिर से यह नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रही है. वहीं तैयब इकराम ने भारत की हॉकी में भूमिका को प्रेरणादायक और ऐतिहासिक बताया.

 

कार्यक्रम की शुरुआत स्पोर्ट्स मिनिस्टर XI और हॉकी इंडिया XI के बीच प्रदर्शनी मैच से हुई, जिसमें स्पोर्ट्स मिनिस्टर XI ने 3–1 से जीत दर्ज की. ब्यूटी डुंगडुंग, सलीमा टेटे और कृष्णा पाठक ने गोल किए, जबकि मनप्रीत सिंह ने हॉकी इंडिया XI की ओर से एक गोल किया.

 

कार्यक्रम में गुर्बक्स सिंह, हरबिंदर सिंह, अजीत पाल सिंह, अशोक कुमार, बी.पी. गोविंदा, असलम शेर खान, जफर इकबाल, ब्रिगेडियर हरचरण सिंह, विनीत कुमार, रोमियो जेम्स, असुंता लाकड़ा और सुभद्रा प्रधान जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

 

इस मौके पर “100 Years of Indian Hockey” पुस्तक और एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें 1928 से अब तक की भारतीय हॉकी की गौरवगाथा दिखाई गई. देशभर में 500 जिलों में आयोजित हॉकी फेस्टिवल में 36,000 से अधिक खिलाड़ियों ने 1,000 से ज्यादा मैच खेले, जिससे यह जश्न एक राष्ट्रीय खेल उत्सव बन गया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp