Simdega: भारतीय हॉकी के स्वर्णिम इतिहास की 100वीं वर्षगांठ के मौके पर हॉकी की नर्सरी कहलाने वाले सिमडेगा में शुक्रवार को महिला और पुरुष वर्ग के बीच रोमांचक प्रदर्शनी मैच खेले गए. महिला वर्ग में STC लचरागढ़ ने STC सिमडेगा को 2-1 से हराया, जबकि पुरुष वर्ग में लिटिल टाइगर क्लब ने STC सिमडेगा को 3-2 से मात दी. दोनों ही मुकाबले काफी संघर्षपूर्ण और रोमांचक रहे.
बताया गया कि अखंड भारत में हॉकी संघ का गठन 7 नवंबर 1925 को हुआ था. इसकी 100वीं वर्षगांठ आज पूरे देश के 570 जिलों में और दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल हॉकी स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है.

इसी अवसर पर सिमडेगा, जिसने देश को तीन ओलंपियन दिया
स्व. माइकल किंडो (1972 म्यूनिख ओलंपिक, कांस्य पदक),
सिलबानुस डुंगडुंग (1980 मास्को ओलंपिक, स्वर्ण पदक)
और सलीमा टेटे (2020 टोक्यो ओलंपिक, चौथा स्थान)
देने के साथ-साथ कई कप्तान और दर्जनों अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं, वहां भी यह आयोजन विशेष रूप से किया गया.
दोपहर 4 बजे से महिला वर्ग का एक और मैच सिमडेगा कॉलेज एकादश और नेहरू टीम एकादश के बीच खेला जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment