Search

भारतीय स्कूली वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों का रांची में हुआ सम्मान

Ranchi : रांची में झारखंड वॉलीबॉल संघ की ओर से चल रहे भारतीय स्कूली वॉलीबॉल टीम के प्रशिक्षण शिविर में आज प्रशिक्षक वैशाली पारदरे, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. संतोष पवार और जीवा (साई प्रशिक्षक) को सम्मानित किया गया. शिविर में प्रशिक्षण ले रहे सभी खिलाड़ियों को भी सम्मान मिला.

 

सम्मान मिलने पर प्रशिक्षक वैशाली पारदरे, जो 22 साल तक भारतीय टीम का हिस्सा रही हैं, ने अपने अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि उनकी खेल यात्रा झारखंड वॉलीबॉल संघ के वरिष्ठ सदस्य शेखर बोस की देखरेख में सब-जूनियर वर्ग से शुरू हुई थी. उन्होंने कहा कि गुरु के हाथों मिला यह सम्मान उनके लिए सम्मान और गर्व की बात है.

 

डॉ. शैलेश कुमार ने कहा कि वर्ष 2021 में उन्होंने झारखंड में एक विभागीय प्रतियोगिता में खिलाड़ी के रूप में भाग लिया था. आज भारतीय स्कूली टीम के प्रशिक्षक के रूप में योगदान देना उनके लिए बड़ी खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि झारखंड वॉलीबॉल संघ हमेशा खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करता आया है.

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संघ के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. संघ के संरक्षक शेखर बोस ने प्रशिक्षकों और खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि झारखंड से जो खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, वे देश का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने कहा कि खिलाड़ी और प्रशिक्षक ही संघ की असली ताकत हैं. कार्यक्रम के दौरान रांची के बालक खिलाड़ियों और भारतीय स्कूली टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच भी खेला गया.

 

इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोग


उत्तम राज (सचिव, झारखंड वॉलीबॉल संघ),
भोला प्रताप सिंह (चेयरमैन, RDBA),
अमरजीत सिंह खरे (उपाध्यक्ष),
उपेंद्र सिंह (उपाध्यक्ष),
संजय कुमार (कार्यकारी सचिव),
संजय कुमार ठाकुर (आयोजन सचिव),
विकास वर्मा (कोषाध्यक्ष),
अमित कुमार (अध्यक्ष, दुमका),
राजेश गुप्ता
साथ ही रांची जिला वॉलीबॉल संघ के कई खिलाड़ी, प्रशिक्षक और पदाधिकारी उपस्थित रहे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp