Mumbai: बीसीसीआई ने मंगलवार को एशिया कप और महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी. महिला विश्व कप 2025 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम चुनी गई.
टीम हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार विश्व विजेता बनने के लिए उतरेगी. टीम की उपकप्तानी स्मृति मंधाना के पास है. रोहित सेना का घरेलू मैदान पर 2023 वनडे वर्ल्ड कप में जीतने का सपना टूट गया था, लेकिन उम्मीद है कि हरमन सेना उस कमी को पूरी करने में कामयाब रहेगी.
तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर ने फिट होकर महिला एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप के लिये भारतीय टीम में जगह बना ली है जबकि आक्रामक बल्लेबाज शेफाली वर्मा को मौका नहीं मिल सका है. वनडे विश्व कप 30 सितंबर से भारत में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम का ऐलान मंगलवार को किया गया.
शीर्षक्रम की बल्लेबाज प्रतिका रावल को भी टीम में जगह मिली है जिन्होंने पिछले 14 वनडे में शानदार प्रदर्शन किया है. चयनकर्ताओं ने 14 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए भी टीम का चयन किया है.
महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा.
Leave a Comment