Search

Swiss Bank में भारतीयों के पैसे 14 साल के उच्चतम स्तर पर, 2021 में 30,500 करोड़ पहुंची रकम

LagatarDesk : भारतीय कंपनियों और रईसों ने 2021 में स्विट्जरलैंड (Switzerland) के बैंकों में अपनी जमापूंजी बढ़ायी है. स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक द्वारा जारी सालाना डेटा से इस बात का पता चला है. डेटा के अनुसार, 2021 में स्विस बैंक में भारतीयों के धन में 50 फीसदी का इजाफा हुआ है. बैंक में भारतीयों का पैसा बढ़कर 3.83 अरब स्विस फ्रैंक (Swiss Frank) यानी 30,500 करोड़ पर पहुंच गया है. यह पैसा 14 साल के उच्चस्तर स्तर पर पहुंच गया है. ये आंकड़ा थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है, लेकिन सच है. (पढ़े, मांडर">https://lagatar.in/mandar-by-election-chief-minister-will-campaign-in-support-of-congress-candidate-shilpa-neha-tirkey/">मांडर

उपचुनाव : कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पा नेहा तिर्की के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे मुख्यमंत्री)

कैश, बॉन्ड और वित्तीय प्रतिभूतियों को मिलाकर हैं इतने पैसे

बता दें कि स्विट्जरलैंड के बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों में जमा धन को मिलाकर कुल 3.83 अरब स्विस फ्रैंक हुए हैं. इसमें प्रतिभूतियों (सिक्योरिटीज), कैश, बॉन्ड और अन्य वित्तीय प्रतिभूतियां शामिल हैं. इसमें वह पैसा भी शामिल नहीं है जो भारतीयों, एनआरआई या अन्य लोगों के पास स्विस बैंकों में तीसरे देश की संस्थाओं के नाम पर हो सकता है.

स्विस बैंकों में भारतीयों की कुल देनदारी 383.19 करोड़ स्विस फ्रैंक

आंकड़ों के अनुसार, स्विट्जरलैंड के बैंकों पर 2021 के अंत तक भारतीय ग्राहकों की कुल देनदारी 383.19 करोड़ स्विस फ्रैंक है. इसमें से 60.20 करोड़ स्विस फ्रैंक ग्राहकों की जमा राशि के रूप में हैं. जबकि 122.5 करोड़ स्विस फ्रैंक अन्य बैंकों के जरिये रखे गये हैं. जबकि 30 लाख स्विस फ्रैंक न्यासों आदि के जरिये हैं. इसे भी पढ़े : Islamabad">https://lagatar.in/news-from-islamabad-decision-in-meeting-held-in-germany-pakistan-out-of-fatf-gray-list/">Islamabad

से आयी खबर, जर्मनी में हुई बैठक में निर्णय, FATF की ग्रे लिस्ट से पाकिस्तान बाहर

स्विस बैंक में पैसा जमा करने में भारत 44 वें स्थान पर

आंकड़ों के अनुसार, स्विस बैंकों में ब्रिटेन का 379 अरब स्विस फ्रैंक जमा है, जो सबसे अधिक है. इसके बाद अमेरिका के ग्राहकों का स्विस बैंकों में 168 अरब स्विस फ्रैंक है. 100 अरब से अधिक जमा वाले ग्राहकों की सूची में केवल अमेरिका और ब्रिटेन शामिल हैं. वहीं स्विस बैंकों में पैसा रखने वाले दस शीर्ष देशों की सूची में वेस्ट इंडीज, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, हांगकांग, बाहमास, नीदरलैंड, केमन आइलैंड और साइप्रस शामिल है. इस सूची में भारत का स्थान पोलैंड, दक्षिण कोरिया, स्वीडन, बांग्लादेश और पकिस्तान जैसे देशों से पहले यानी 44वें नंबर पर है. इसे भी पढ़े : UP">https://lagatar.in/up-tcp-cell-will-be-formed-for-better-placement-in-iti/">UP

: ITI में बेहतर प्लेसमेंट के लिए गठित होगा टीसीपी सेल

कोरोना काल में भारतीयों ने जमा किये थे 20,700 करोड़

बता दें कि इससे पहले 2020 में स्विट्ज़रलैंड के बैंकों में भारतीयों का धन 2.55 अरब स्विस फ्रैंक (20,700 करोड़ रुपये) था. कोरोना काल में जहां कई लोगों के रोजगार छिन गये हैं. देश की अर्थव्यवस्था नेगेटिव में पहुंच गयी. वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल कई भारतीय रईसों और कंपनियों ने स्विस बैंक में अपनी जमापूंजी बढ़ायी थी. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-mla-sudivya-kumar-came-face-to-face-with-the-problems-of-the-people/">गिरिडीह

: लोगों की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक सुदिव्य कुमार

2019 तक स्विस बैंकों में भारतीयों का 6,625 करोड़ था जमा

डेटा के अनुसार, 2019 के अंत में स्विस बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों की जमा रकम करीब 89.9 करोड़ फ्रैंक्स यानी 6,625 करोड़ रुपये थी. वहीं साल 2020 के आखिर तक यह बढ़कर 20,706 करोड़ रुपए हो गयी. इस रकम में 4,000 करोड़ रुपये से अधिक कस्टमर डिपॉजिट और 3100 करोड़ रुपये से ज्यादा दूसरे बैंकों के जरिये डिपॉजिट हुए हैं. इसके अलावा 16.5 करोड़ रुपये ट्रस्ट के जरिये और लगभग 13500 करोड़ रुपये बॉन्ड, सिक्योरिटीज व विभिन्न वित्तीय विकल्पों के जरिये जमा किये गये हैं. इसे भी पढ़े : गुवा">https://lagatar.in/gua-distribution-of-ready-to-it-in-anganwadi-center/">गुवा

: आंगनबाड़ी केंद्र में रेडी-टू-इट का किया गया वितरण

2006 में स्विस बैंकों में 6.5 अरब के रिकॉर्ड स्तर पर था जमा

रिपोर्ट के मुताबिक, 2006 में भारतीयों और कंपनियों ने स्विस बैंक में रिकॉर्ड पैसा जमा किया था. उस दौरान स्विस बैंक में भारतीयों का जमा करीब 6.5 अरब स्विस फ्रैंक्स थीं. हालांकि साल 2011, 2013 और 2017 के वर्षों को छोड़ बाकि सालों में गिरावट देखी गयी. साल 2018 में भारत और स्विट्जरलैंड के बीच एक समझौते हुआ था. इसके मुताबिक भारत और स्विट्जरलैंड एक-दूसरे के टैक्स मामलों से जुड़ी जानकारियां साझा करते हैं. इसके तहत पहली बार 2018 में स्विट्जरलैंड ने भारतीय नागरिकों का विस्तृत वित्तीय जानकारी साझा की थी. इसे भी पढ़े : देवघर">https://lagatar.in/deoghar-police-took-out-bike-rally-made-people-aware-of-cyber-crime/">देवघर

: पुलिस ने निकाली बाइक रैली, साइबर अपराध के प्रति लोगों को किया सचेत [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp