New Delhi : भारत का जातिवाद अमेरिका तक पहुंच गया लगता है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो पर इन दिनों जातिवाद सर चढ़ कर बोल रहा है. पीटर नवारो ने आरोप लगाया है कि भारतीय ब्राह्मण रूसी तेल खरीद कर मुनाफाखोरी कर रहे हैं. भारत के ब्राह्मण रूसी तेल से मुनाफा कमा रहे हैं, जिसकी कीमत पूरा भारत चुका रहा है.
This latest jibe from Navarro - that "Brahmins are profiteering" from Russian oil - tells us a lot about who controls narratives about India and Hindus inside the policy/intellectual spaces of America. This is derived directly from 19th century colonial jibes going back to the…
— Sanjeev Sanyal (@sanjeevsanyal) September 1, 2025
पीटर नवारो ने दोहराया कि भारत रूस से तेल खरीदकर उसे यूक्रेन पर हमला करने के लिए राशि मुहैया कर रहा है. इसलिए उस पर भारी टैरिफ लगाया गया है. नवारो के अंकगणित से टैरिफ से रूस और अमेरिका को नुकसान नहीं हो रहा है,लेकिन आम भारतीयों को जरूर नुकसान हो रहा है. कहा कि यह बात भारतीय लोगों को समझनी चाहिए.
ट्रंप के ट्रेड सलाहकार नवारो ने भारत को रूस की धुलाई मशीन करार देते हुए आरोप लगाया कि भारत व्यापार असंतुलन बढ़ा रहा है. यह अमेरिका के हितों के खिलाफ जा रहा है.
नवारो की टिप्पणी का भारत के राजनीतिक गलियारो में विरोध हो रहा है,कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीटर नवारो की विवादित टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अमेरिका को इस तरह के निराधार बयान नहीं देने चाहिए.
प्रधानमंत्री मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC) के सदस्य और अर्थशास्त्री संजीव सान्याल ने भी नवारो की टिप्पणी को गलत करार दिया है, उन्होंने एक्स पर लिखा, नवारो की बयान दर्शाता है कि अमेरिका के बौद्धिक क्षेत्रों में भारत के प्रति किस तरह का पूर्वाग्रही सोच हावी हैं. लिखा कि यह सोच सीधे 19वीं सदी के जेम्स मिल जैसे औपनिवेशिक लेखकों की विरासत है
याद करें कि इससे पूर्व नवारो ने ब्लूमबर्ग टीवी को दिये गये इंटरव्यू में रूस-यूक्रेन जंग को मोदी की जंग कहा था. कहा था कि भारत रूस से सस्ता तेल खरीदता है, उसे रिफाइन करता है और ऊंचा मुनाफा कमाता है. इससे रूस को जंग के लिए पैसा मिलता है. वह यूक्रेन पर हमला करता है.
नवारो ने चेताया था कि रूस और चीन के साथ भारत के बढ़ते संबंध दुनिया के लिए खतरा है. भारत को सलाह देते हुए कहा था कि भारत तानाशाहों के साथ हाथ मिला रहा है. कहा था कि चीन ने अक्साई चिन सहिच भारत के कई इलाके पर कब्जा कर लिया है. रूस को लेकर कहा था कि वह आपका दोस्त नहीं हैं.
नवारो ने कहा था कि अगर आज भारत, रूस से तेल खरीदना बंद कर दे तो अमेरिका कल से उसका 25% टैरिफ कम कर देगा.
जान लें कि नवारो 2016 में ट्रंप सरकार के साथ आये थे. 1994 से 2016 तक डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए नीतियां बनाते थे. वे पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और बराक ओबामा के अनौपचारिक सलाहकार रह चुके हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment