Patna : एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम आ रहा है. वोट चोरी की आपकी सच्चाई पूरी देश को पता चलने वाली है. बिहार क्रांतिकारी प्रदेश है. बिहार ने पूरे देश को संदेश दिया है कि हम वोट चोरी नहीं होने देंगे. हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी अपना चेहरा देश के लोगों को नहीं दिखा पायेंगे.
⦁ अब 'वोट चोरी' का हाइड्रोजन बम आएगा
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
⦁ वोट की चोरी, आपके अधिकारों की चोरी है
⦁ हम संविधान की हत्या नहीं होने देंगे
⦁ बिहार का संदेश है- 'वोट चोरी' नहीं होने देंगे
सुनिए, 'वोटर अधिकार यात्रा' में नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi का पूरा वक्तव्य 👇 pic.twitter.com/BpZcP5MLvU
'वोट चोरी' का मतलब 👇 pic.twitter.com/ymB5dAA08Z
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज पीएम मोदी को यह कहते हुए चेताया. बता दें कि बिहार के सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा का आज एक सितंबर को पटना पहुंच कर समापन हुआ. इस क्रम में इंडिया अलायंस के सहयोगी दलों के नेताओं ने राहुल के साथ मार्च निकाला.
पटना में आयोजित जनसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए हाइड्रोजन बम वाली बात कही. यहां उन्होंने वोट चोर के नारे भी लगाये.
राहुल गांधी ने कहा, महादेवपुरा में वोट चोरी के रूप में एटम बम के धमाके के बाद हम जल्द ही हाइड्रोजन बम फोड़ेंगे. आरोप लगाया कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले लोकतंत्र और संविधान की हत्या करने की कोशिश कर रहे हैं. उनका इशारा भाजपा-आरएसएस की ओर था.
राहुल ने कहा, हाल ही में हमने देश के सामने वोट चोरी का सबूत पेश किया. कहा कि वोट चोरी का मतलब लोगों के अधिकारों, लोकतंत्र और भविष्य की चोरी है. जान लें कि हाल में राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अनियमितताओं के दावों को लेकर एटम बम फोड़ते हुए बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट की एक विधानसभा सीट पर में एक लाख से अधिक फर्जी वोटर होने की दावा किया था.
राहुल गांधी ने बिहार के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, वोट चोरी का मतलब आपके अधिकारों की चोरी, आरक्षण की चोरी, लोकतंत्र की चोरी, युवाओं के भविष्य की चोरी. राहुल गांधी ने कहाकि यह सिर्फ आपके वोट नहीं ले रहे, वे आपकी जमीन और राशन कार्ड सब कुछ ले जाकर अडानी अंबानी के हवाले कर देंगे. इस दौरान राहुल गांधी ने लोगों से वोट चोर के नारे भी लगवाये.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment