Kabul : अफगानिस्तान के दक्षिणी हिस्से में कल रविवार देर रात लगभग 11 बजे आये भयावह भूकंप से तबाही मच गयी. खबरों के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 थी. इससे भारी जानमाल का भारी नुकसान हुआ है.
अफगानी मीडिया ने भूकंप के कारण कम से कम 622 लोगों के मारे जाने की संभावना जताई है, सैकड़ों लोग घायल बताये जाते हैं. रात 11:47 बजे आये इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की उथली गहराई पर बताया गया है. भूकंप के झटके सैकड़ों किलोमीटर दूर तक महसूस हुए हैं.
मीडिया के अनुसार भूकंप का सर्वाधित असर नंगरहार और कुनार प्रांत में दिखा. यहां भारी संख्या में मकान मलबे में दब गय़े. अधिकारियों ने जानकारी दी कि कुनार प्रांत स्थित मजार घाटी के कई गांव पूरी तरह से बर्बाद हो गये हैंय य़हां भूस्खलन और बाढ़ के कारण सड़कें मलबे में तब्दील हो गयीं.
तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल मतीन कानी ने एसोसिएटेड प्रेस को जानकारी दी कि कुनार प्रांत में रात के इस विनाशकारी भूकंप में 610 लोगों की मौत हो गयी और 1300 से अधिक घायल हुए. उन्होंने कहा कि कई घर पूरी तरह मलबे तब्दील हो गये हैं
कुनार पुलिस ने जानकारी दी कि सड़क मार्ग बंद होने से भूकंप पीड़ितों को मदद पहुंचाने और घायलों को निकालने में भारी परेशानी हो रही है. सिर्फ हवाई मार्ग मदद पहुंचाई जा सकती है. अफगान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से तत्काल मदद पहुंचाने का आग्रह किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment