Search

SCO शिखर सम्मेलन : पीएम मोदी ने कहा, यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करना होगा, यह मानवता की पुकार है

Tianjin :  चीन के तियानजिन में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन 2025 में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय बैठक की. पीएम ने कहा कि भारत और रूस हमेशा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं.

 

 

 

 

उन्होंने कहा कि हमारा घनिष्ठ सहयोग न केवल दोनों देशों की जनता के लिए, बल्कि वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए भी महत्वपूर्ण है. हम यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर लगातार चर्चा करते रहे हैं. हम शांति के लिए हाल के सभी प्रयासों का स्वागत करते हैं.

 

हमें उम्मीद है कि सभी पक्ष रचनात्मक रूप से आगे बढ़ेंगे. इस संघर्ष को जल्द से जल्द समाप्त करने और स्थायी शांति स्थापित करने का रास्ता खोजना होगा. यह संपूर्ण मानवता का आह्वान है.यह पूरी मानवता की पुकार है.

 


 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मुझे हमेशा लगता है कि आपसे (पुतिन) मिलना एक यादगार अनुभव रहा है. इससे हमें कई विषयों पर परस्पर जानकारी का आदान-प्रदान करने का मौका मिलता है. पीएम ने कहा कि हम लगातार संपर्क में रहे हैं. दोनों पक्षों के बीच नियमित रूप से कई उच्च-स्तरीय बैठकें होती रही हैं.

 

140 करोड़ भारतीय इस वर्ष दिसंबर में होने वाले हमारे 23वें शिखर सम्मेलन के लिए आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त साझेदारी की गहराई और विस्तार को दर्शाता है.

 


द्विपक्षीय बैठक में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा, आपसे मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई. एससीओ वैश्विक दक्षिण और पूर्व के देशों को एकजुट करने के लिए एक मंच प्रदान करता है.

 

 

पुतिन ने कहा कि 21 दिसंबर, 2025 को भारत-रूस संबंधों के विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक पहुंचने की 15वीं वर्षगांठ है. हमारे बीच बहुआयामी संबंध हैं. कहा कि आज की बैठक से भारत-रूस संबंधों को महत्वपूर्ण बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.रूस और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं.

 

बैठक के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया, एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति पुतिन के साथ एक शानदार बैठक हुई. व्यापार, उर्वरक, अंतरिक्ष, सुरक्षा और संस्कृति सहित सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने के उपायों पर चर्चा हुई.

 

हमने यूक्रेन में संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान सहित क्षेत्रीय और वैश्विक घटनाक्रमों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. हमारी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी क्षेत्रीय और वैश्विक स्थिरता का एक महत्वपूर्ण स्तंभ बनी हुई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp