Lagatar Desk : सितंबर महीने की शुरुआत हो चुकी है और यह महीना भी अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है. कुछ बदलाव लोगों के लिए राहत भरी है, जबकि कुछ बदलाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
नए महीने की पहली तारीख से देशभर में कई नियम और बदलाव लागू हो गए हैं, जिसका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और जेब पर पड़ेगा. जहां एक तरफ एलपीजी सिलेंडर और हवाई सफर सस्ते हुए हैं. वहीं दूसरी ओर एसबीआई कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स में कटौती जैसी खबरें ग्राहकों को झटका देने वाली है.
इसके अलावा डाक सेवा और बैंकिंग व्यवस्था से जुड़े भी कुछ अहम बदलाव हुए हैं, जिन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. तो चलिए बताते हैं कि 1 सितंबर 2025 से कौन-कौन से 5 बड़े बदलाव हुए हैं और उनका आप पर क्या असर पड़ेगा.
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर सस्ता
सितंबर की शुरुआत व्यापारियों और होटल-रेस्टोरेंट सेक्टर के लिए राहत लेकर आई है. 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. हालांकि, घरेलू 14 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
| शहर | पहले कीमत | अब कीमत |
| नई दिल्ली | 1631.50 | 1580 |
| कोलकाता | 1734.50 | 1684 |
| मुंबई | 1582.50 | 1531.50 |
| चेन्नई | 1789 | 1738 |
हवाई यात्रा हुई सस्ती
एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में कटौती की गई है. ऐसे में हवाई टिकट सस्ते होने की उम्मीद है. क्योंकि एटीएफ की कीमत घटने से एयरलाइंस का ऑपरेशन कॉस्ट घटेगा, जिसका फायदा यात्रियों को मिल सकता है.
प्रमुख शहरों में एटीएफ की कीमत
| शहर | पहले कीमत/किलोलीटर | अब कीमत |
| दिल्ली | 92,021.93 | 90,713.52 |
| कोलकाता | 95,512.26 | 93,886.18 |
| मुंबई | - | 84,832.83 |
| चेन्नई | - | 94,151.96 |
SBI क्रेडिट कार्ड्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स में कटौती
1 सितंबर से एसबीआई ने कुछ क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स में बदलाव किया है. अब एसबीआई कार्ड होल्डर्स ऑनलाइन गेमिंग, सरकारी पोर्टल्स और कुछ मर्चेंट ट्रांजैक्शन्स पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
इनमें लाइफ स्टाइल होम सेंटर एसबीआई कार्ड, सिलेक्ट वेरिएंट और प्राइम वेरिएंट के कार्ड होल्डर्स शामिल हैं. एसबीआई के इस फैसले से इन प्लेटफॉर्म्स पर नियमित लेनदेन करने वाले ग्राहकों को खासा नुकसान हो सकता है.
रजिस्टर्ड डाक अब स्पीड पोस्ट की तरह
डाक विभाग ने अपने सिस्टम में बड़ा बदलाव करते हुए रजिस्टर्ड डाक को स्पीड पोस्ट में मर्ज कर दिया है. अब देश के भीतर भेजी जाने वाली रजिस्टर्ड डाक स्पीड पोस्ट की रफ्तार से डिलीवर की जाएगी, जिससे डिलीवरी का समय घटेगा और ट्रैकिंग आसान होगी.
सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
अगर सितंबर में बैंक जाना है, तो आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. इस महीने राज्यवार छुट्टियों के अनुसार 15 दिन बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. हालांकि, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग 24x7 चालू रहेंगे. आरबीआई छुट्टियों की लिस्ट आप rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर देख सकते हैं.
ये काम भी समय पर कर लें पूरी
ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख : 15 सितंबर तक
NPS में UPS विकल्प चुनने की डेडलाइन : 30 सितंबर 2025 (केंद्रीय कर्मचारी)
FD में निवेश का मौका :
इंडियन बैंक : 444 व 555 दिन की स्पेशल FD
IDBI बैंक : 444, 555 और 700 दिन की FD
दोनों की आखिरी तारीख : 30 सितंबर
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment