Purnia : पूर्णिया जिले के वेदांत कुमार ने बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है. उसने महज 7 साल की उम्र में इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2025 में अपना नाम दर्ज करा लिया है.
4 मिनट 19 सेकेंड में दुनिया के 193 देशों की राजधानियां सुनाई
वेदांत ने दुनिया के 193 देशों की राजधानियों को अल्फाबेटिकल ऑर्डर में सिर्फ 4 मिनट 19 सेकंड में सुनाकर नया रिकॉर्ड बनाया. इस उपलब्धि ने न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार और देश का मान बढ़ाया है.
सभी ने उपलब्धि के लिए दी बधाई
वेदांत, सुमन कुमार और प्रीति कुमारी के पुत्र हैं और ब्राइट कैरियर स्कूल में कक्षा 2 का छात्र है. उसकी इस सफलता पर स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और अभिभावकों ने खुशी जाहिर की.
स्कूल प्रबंधन ने कहा कि अगर समर्पण और एकाग्रता हो तो छोटी उम्र में भी बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं. वेदांत की यह उपलब्धि अन्य बच्चों को प्रेरणा देगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment