Dhanbad : लंबे इंतजार और रोमांचक मुकाबले के बाद आखिरकार धनबाद बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया. इस बार अध्यक्ष पद पर राधेश्याम गोस्वामी ने जीत का परचम लहराया. जबकि महासचिव पद पर जीतेंद्र कुमार ने शानदार जीत दर्ज की.
अधिवक्ताओं और समर्थकों में खुशी
बार एसोसिएशन चुनाव के परिणाम घोषित होते ही अधिवक्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई. जगह-जगह पर मिठाई बांटी गई और समर्थकों ने नारेबाजी कर अपने नेताओं का स्वागत किया.
शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक माहौल में चुनाव संपन्न
रविवार को हुए चुनाव में अधिवक्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक माहौल में संपन्न हुआ.
संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे : अध्यक्ष
नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करना और संगठन को मजबूत बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे सभी अधिवक्ताओं के हित में काम करेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे.
न्यायिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने की करेंगे पहल : महासचिव
वहीं महासचिव जीतेंद्र कुमार ने कहा कि अधिवक्ताओं की सुविधाओं में सुधार और न्यायिक व्यवस्था को और बेहतर बनाने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी. उन्होंने संगठन के भीतर पारदर्शिता और सहयोग की संस्कृति विकसित करने का संकल्प दोहराया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment