Search

लगातार दूसरे सप्ताह बढ़ा भारत का विदेशी मुद्रा भंडार, एफसीए और गोल्ड रिजर्व में भी इजाफा

LagatarDesk : भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार दूसरे सप्ताह बढ़त दर्ज की गयी. 20 जनवरी 2023 को समाप्त हुए सप्ताह में यह 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर पर आ गया. इससे पहले 13 जनवरी को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 10.417 अरब डॉलर बढ़कर 572 बिलियन डॉलर जा पहुंचा था. हालांकि इससे पहले 6 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भारत का कोष 1.268 अरब डॉलर घटकर 561.583 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया था. आरबीआई ने शुक्रवार को आंकड़ा जारी कर इस बात की जानकारी दी. (पढ़ें, धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-fierce-fire-broke-out-due-to-gas-cylinder-explosion-in-hazra-hospital-6-people-burnt-alive/">धनबाद

: हाजरा हॉस्पिटल में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, 6 लोग जिंदा जले)

1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर पहुंचा एफसीए

रिपोर्टिंग वीक में फॉरेन करेंसी एसेट्स (एफसीए) में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 20 जनवरी 2023 को समाप्त हुए सप्ताह में एफसीए 1.727 अरब डॉलर बढ़कर 573.727 अरब डॉलर पहुंच गया. इससे पहले एफसीए 9.078 अरब डॉलर बढ़कर 505.519 अरब डॉलर पहुंच गयी थी. विदेशी मुद्रा भंडार में फॉरेन करेंसी एसेट्स का अहम हिस्सा होता है. इसके बढ़ने और घटने से देश के भंडार पर सीधा असर पड़ता है. एफसीए घटने के कारण ही विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट आयी है. फॉरेन करेंसी एसेट्स में डॉलर के अलावा यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं को भी शामिल किया जाता है. इसे भी पढ़ें : बूढ़ा">https://lagatar.in/cm-gave-a-gift-to-budha-pahar-35-crore-land-scam/">बूढ़ा

पहाड़ को सीएम ने दी सौगात, 35 करोड़ का जमीन घोटाला, पठान की बल्ले-बल्ले, रांची में हारा भारत समेत कई खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में

गोल्ड रिजर्व बढ़कर 43.712 अरब डॉलर पहुंचा

आंकड़ों के अनुसार, 20 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में गोल्ड रिजर्व 82.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 43.712 अरब डॉलर हो गया. इससे पहले भी गोल्ड रिजर्व में बढ़त दर्ज की गयी थी. स्वर्ण भंडार 1.106 अरब डॉलर बढ़कर 42.89 अरब डॉलर हो गया था. वहीं 6 जनवरी को समाप्त हुए सप्ताह में भी गोव्ड रिजर्व 461 करोड़ डॉलर बढ़कर 41.784 अरब डॉलर हो गया था. वहीं आईएमएफ (IMF) में मिला देश का एसडीआर 10 लाख डॉलर घटकर 5.226 अरब डॉलर पर आ गया. इससे पहले आईएमएफ (IMF) में मिला एसडीआर 14.7 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.364 अरब डॉलर हो गया था. इसे भी पढ़ें : खबरें">https://lagatar.in/give-100-percent-scholarship-to-students-demand-from-dc-mp-to-run-passenger-train-police-team-won-from-journalist/">खबरें

लातेहार की : शत प्रतिशत छात्रों को दें छात्रवृत्ति : डीसी, सांसद से पैसेंजर ट्रेन चलाने की मांग, पत्रकार से जीती पुलिस टीम  

आरबीआई ने गिरते रुपये को बचाने के लिए उठाये थे कई कदम

बता दें कि कि ​आरबीआई ने पिछले साल गिरते रुपये को बचाने के लिए कई कदम उठाये थे. आरबीआई ने रेपो रेट में कई बार बढ़ोतरी की थी. इस बीच विदेशी मुद्रा भंडार में बड़ी कमी देखी गयी थी. साल 2021 के अक्टूबर में विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई लेवल 645 ​अरब डॉलर पर था. लेकिन आरबीआई के एक्शन के बाद विदेशी मुद्रा भंडार में तेजी से गिरावट देखी गयी. यह करीब 100 ​अरब डॉलर तक गिर चुकी थी. हालांकि पिछले कुछ महीनों से विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई है. अक्टूबर 2022 में एक बार यह 14.721 अरब डॉलर बढ़ी थी. इसे भी पढ़ें : टी-20:">https://lagatar.in/t20-new-zealand-beat-india-by-21-runs-in-the-first-match/">टी-20:

पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp