New Delhi : खबर है कि भारत का ट्रेड घाटा दिसंबर 2025 में बढ़कर 25.04 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पिछले साल दिसंबर में यह 20.63 अरब डॉलर रहा था. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों में यह सामने आया है.
आंकड़ों पर नजर डालें तो दिसंबर 2025 में वस्तु निर्यात 1.88 प्रतिशत बढ़कर 38.51 अरब डॉलर पर और वस्तु आयात 8.67 फीसदी बढ़ कर 63.55 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार सेवाओं का निर्यात एक साल पूर्व के 36.97 अरब डॉलर से घटकर 35.50 अरब डॉलर रह गया. सेवाओं के आयात में भी कमी आयी है. यह 17.80 अरब डॉलर की तुलना में 17.38 अरब डॉलर रहा.
सेवाओं और वस्तुओं को मिलाकर कुल निर्यात 74.01 अरब डॉलर और कुल आयात 80.94 अरब डॉलर पर पहुंचा. यानी सालाना आधार पर निर्यात घटा, जबकि आयात बढ़ा है. कुल व्यापार घाटा दिसंबर 2024 के 1.46 अरब डॉलर के मुकाबले 6.92 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल ने आज को कहा कि देश का वस्तु निर्यात दिसंबर में 1.87 प्रतिशत बढ़कर 38.5 अरब डॉलर रहा. दिसंबर 2025 में बढ़कर 63.55 अरब डॉलर हो गया. यह दिसंबर 2024 में 58.43 अरब डॉलर था। समीक्षाधीन माह में व्यापार घाटा 25 अरब अमेरिकी डॉलर रहा.
अग्रवाल के अनुसार वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का निर्यात सकारात्मक वृद्धि दर्ज कर रहा है। उन्होंने चालू वित्त वर्ष 2025-26 में वस्तु एवं सेवाओं का निर्यात 850 अरब डॉलर से अधिक रहने का अनुमान जताया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment