New Delhi : भारत पश्चिमी सीमा पर 30 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ट्राई-सर्विसेज (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) अभ्यास करने जा रहा है. इस खबर से पाकिस्तानी सेना और शहबाज सरकार में हड़कंप मच गया है.
इस युद्धाभ्यास को लेकर दस दिवसीय नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) जारी किया गया है. NOTAM के तहत पूरा इलाका नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है. भारत ने यह NOTAM वेस्टर्न बॉर्डर (पाकिस्तान से लगती सीमा) के लिए जारी किया है. भारत के इस ऐलान से पाकिस्तान का पसीना छूट रहा है, खबर है कि उसने अपनी आर्मी, एयरफोर्स और नेवी को अलर्ट पर रहने को कहा है.
जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद ने कई कमांड्स और बेस हाई अलर्ट पर हैं. भारत का अभ्यास सर क्रीक-सिंध-कराची एरिया (डीप साउथ) पर केंद्रित बताया गया है. पाकिस्तानी सुरक्षा सूत्र के हवाले से खबर आयी है कि NOTAM के कारण सिंध और दक्षिण पंजाब की सदर्न कमांड्स हाई अलर्ट पर है. खास तौर पर बहावलपुर स्ट्रा्इक कोर और कराची (सिंध) कोर को विशेष सतर्कता बरतने का आदेश दिया. गया है.
अरब सागर में नौसेना को सतर्क रहने को कहा गया है. पाकिस्तान इस बात से आतंकित है कि भारत इस अभ्यास के जरिए कराची से जुड़े समुद्री मार्गों और तटीय ढांचे को नष्ट करने की क्षमता का प्रदर्शन कर सकता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment