Lagatar Desk : कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जानकारी के अनुसार, हैदराबाद या दिल्ली एयरपोर्ट को ई-मेल के जरिये फ्लाइट में ‘ह्यूमन बम’ की धमकी मिली. जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं और फ्लाइट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया.
Emergency landing at Mumbai Airport after a bomb threat in a Kuwait-Hyderabad IndiGo flight. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 2, 2025
मुंबई एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा
इधर मुंबई एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. स्पेशल सिक्योरिटी यूनिट्स, बम निरोधक दल और इमरजेंसी टीमें मौके पर तैनात हैं. अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और हर एहतियात अपनाया जा रहा है.
उड़ान भरने के बाद मिली धमकी
जानकारी के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट जैसे ही कुवैत से रवाना हुई, एयरपोर्ट को ई-मेल के जरिये फ्लाइट में ‘ह्यूमन बम’ की धमकी मिली. इसके बाद एहतियातन विमान को सीधे मुंबई की ओर मोड़ दिया गया. फिलहाल यात्रियों की संख्या और उनकी स्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है. इंडिगो एयरलाइंस की ओर से भी अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment