Search

झारखंड में शिशु मृत्य दर कम हुआ है, इसे और कम करना है : पलामू CS

Medininagar (Palamu): मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में सोमवार को झारखंड स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. साथ ही नवजात शिशु सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर एमएमसीएच अधीक्षक डॉ. आरडी नागेश ने कहा कि धरती पर सबसे समझदार इंसान ही हैं, जो शिशु रूप में धरती पर आते हैं. बच्चे ही भविष्य हैं इसलिए उन्हें स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी हम सब पर है. सीएस डॉ. अनिल कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में शिशु मृत्य दर कम हुआ है. इसे और कम करना है. शिशु मृत्य दर को कम करने के लिए ही नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन देशभर में किया जा रहा है. कहा कि पूर्व की धारणाएं अब समाप्त हो गई हैं. अब सात माह और कम वजन के बच्चों को भी हम बचा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम खुद को अपडेट कर रही है. जिले में नवजात शिशुओं के लिए पहले लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाला एंबुलेंस उपलब्ध नहीं था. लेकिन इस कड़ी में भी हमलोग काम कर रहे हैं. नवजात शिशुओं के लिए रेडियंट वार्मर, प्रोब और इन्वर्टर लगा एंबुलेंस जल्द तैयार होगा. इसे भी पढ़ें-   भाजमो">https://lagatar.in/bhajmo-mango-and-ulidih-mandal-paid-tribute-to-the-statue-of-lord-birsa/">भाजमो

मानगो व उलीडीह मंडल ने भगवान बिरसा की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दी श्रद्धांजलि        

नवजात गंध से अपनी मां को पहचानते हैं

एसएनसीयू प्रभारी डॉ. गौरव विशाल ने कहा कि नवजात बच्चे हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है. हर माएं अपने बच्चे को अपना ही दूध पिलाती हैं. नवजात गंध से अपनी मां को पहचानते हैं. मां का स्पर्श पाकर बच्चे प्रफुल्लित हो जाते हैं. इससे उनका ग्रोथ बढ़ेगा. यूनिसेफ के क्षेत्रीय समन्वयक मनीष प्रियदर्शी ने कहा कि जिस जुझारूपन के साथ हमलोग नए झारखंड को पाए उसी जोश के साथ हमें शिशु मृत्यदर को कम करना है. कार्यक्रम में नवजात शिशुओं को गर्म तौलिया प्रदान किया गया. उनके स्वास्थ्य की जांच की गई और उन्हें टीका लगाया गया. इसे भी पढ़ें- Bhopal">https://lagatar.in/bhopal-pm-modi-participates-in-tribal-pride-day-program-pays-tribute-to-lord-birsa-munda-extends-best-wishes-to-the-people-of-jharkhand/">Bhopal

: प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया, भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी, झारखंडवासियों को दी शुभकामनाएं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp