Search

नये साल में फूटेगा महंगाई का बम, ऑनलाइन खाना मंगवाने से लेकर कपड़े और जूते-चप्पल खरीदने के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे

LagatarDesk :   दिसंबर का महीना खत्म होने में बस पांच दिन बचे हैं. फिर नया साल आ जायेगा. लेकिन इस बार नया साल आम लोगों के लिए खुशियां नहीं बल्कि महंगाई लेकर आयेगा. नये साल में आम जनता को महंगाई का जोरदार झटका लगने वाला है. 1 जनवरी से कई चीजों पर टैक्स बढ़ने वाले हैं. जिसके कारण ऑनलाइन खाना मंगवाना से लेकर कपड़े और जूते-चप्पल खरीदने काफी महंगा पड़ने वाला है.

Zomato और Swiggy से खाना मंगवाना होगा महंगा

अगर आप भी ऑनलाइन ऑर्डर करके खाना मंगवाते हैं, तो यह खबर आपके लिए है. 1 जनवरी से ऑनलाइन खाना मंगवाना महंगा होने वाला है. दरअसल अब Zomato और Swiggy जैसे ऑनलाइन ऐप-आधारित फूड डिलिवरी प्लेटफार्मों को 5 फीसदी GST देना होगा. इस टैक्स को ऑर्डर की डिलीवरी के स्थान पर वसूला जायेगा. इसे भी पढ़े : लुधियाना">https://lagatar.in/ludhiana-court-blast-suspect-identified-explosion-took-place-while-planting-bomb/">लुधियाना

कोर्ट ब्लास्ट : संदिग्ध की हुई पहचान, बम लगाते वक्त हुआ था विस्फोट

फ्रूट ड्रिंक और आइसक्रीम के लिए भी देने होंगे ज्यादा चार्जेस

खाने-पीने के सामान में कार्बोनेटेड फ्रूट ड्रिंक भी जनवरी से महंगा हो जायेगा. इस पर 28 फीसदी GST और उसके ऊपर 12 फीसदी कंपनसेशन सेस लगेगा. इससे पहले इस पर सिर्फ 28 प्रतिशत का GST लगता था. इसके अलावा आइसक्रीम खाना भी महंगा हो जायेगा. इस पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा. मीठी सुपारी और कोटेड इलायची के दाम भी बढ़ जायेंगे. इस पर 5 फीसदी  GST लगता था. जिसे बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है.

रेडीमेड गारमेंट्स के लिए ग्राहकों को चुकाने होंगे ज्यादा पैसे

1 जनवरी से रेडीमेड गारमेंट्स पर GST  5 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो जायेगी. जिसके बाद रेडीमेड कपड़ों के दाम बढ़ जायेंगे. कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी बढ़ने से रिटेल कारोबार बुरी तरह से प्रभावित होगा. नये साल से रेडीमेट गारमेंट्स खरीदने के लिए ग्राहकों को अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे. इस टैक्‍स स्‍लैब में नया बदलाव 1 जनवरी, 2022 से लागू होगा. इसे भी पढ़े : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-december-omicron-records-case-remdesivir-case-handed-over-to-ed-jssc-exam-fee-reduction-pakur-murder-with-biological-weapon-including-many-news-and-videos/">सुबह

की न्यूज डायरी।।25 दिसंबर।।ओमिक्रॉन के रिकॉर्ड केस।।रेमडेसिविर मामला ईडी के हवाले।।JSSC परीक्षा शुल्क में कमी।। पाकुड़: जैविक हथियार से हत्या।।समेत कई खबरें और वीडियो।।

नये साल से जूते-चप्पल के दाम भी बढ़ेंगे

नये साल में महंगाई की मार फुटवियर इंडस्ट्री पर भी पड़ेगी. छोटे बच्चों के जूते-चप्पल  1000 रूपये से कम कीमत के फुटवियर और हवाई चप्पल इंडस्ट्री पर जीएसटी की दरों में इजाफा होने जा रहा है. अभी तक चप्पल पर 5 प्रतिशत जीएसटी लग रहा था. नये साल में चप्पल पर पांच की जगह 12 फीसदी जीएसटी लगना शुरू हो जायेगा. जिसके कारण इसके दामों में इजाफा होगा.

1 जनवरी से ATM से पैसे निकालना भी होगा महंगा

नये साल पर आम जनता को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. 1 जनवरी 2022 से एटीएम  से पैसा निकलना और भी महंगा हो जायेगा. अगले महीने से एटीएम के इस्तेमाल करने पर आपको ज्यादा खर्च करना पड़ेंगे. आरबीआई  के नये नियम के तहत अब ग्राहकों को तय सीमा के बाद एटीएम ट्रांजैक्शन के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी होगी.  1 जनवरी से देश के सभी बैंकों ने एटीएम चार्ज 5 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है. यानी अब लिमिट पूरा होने के बाद एटीएम से नकदी निकालने पर हर बार 21 रुपये देना होगा. इसके साथ ही ग्राहक को GST अलग से देना पड़ेगा. पहले एटीएम से पैसे निकालने के लिए हर बार 20 रुपये देते हैं.  जिसे अगले महीने से बढ़ाकर 21 रुपये कर दिया गया है. इसे भी पढ़े : आकांक्षी">https://lagatar.in/instructions-for-improvement-on-the-backwardness-of-east-singhbhum-in-many-parameters-of-aspirational-district/">आकांक्षी

जिले के कई मानकों में पूर्वी सिंहभूम के पिछड़ने पर सुधार का निर्देश

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में होगा इजाफा 

हर एक महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां गैस सिलेंडर का भाव तय करती हैं. ऐसे में देखना होगा कि क्या इस बार एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई इजाफा होता है या नहीं. पिछले महीने कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दामों में इजाफा नहीं किया था. लेकिन कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाये थे. इसे भी पढ़े : सरयू">https://lagatar.in/saryu-rais-warning-to-jusco-if-water-is-not-given-then-the-public-will-connect-the-connection-itself/">सरयू

राय की जुस्को को चेतावनी, पानी नहीं दिया तो खुद कनेक्शन जोड़ लेगी जनता [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp