alt="" width="1152" height="864" />
भाजपा लगातार आम लोगों को महंगाई से मारने पर तुली है - आलमगीर आलम
आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता की आवाज उठाने का काम किया है. आज का विरोध प्रदर्शन इसी कड़ी का हिस्सा है. भाजपा ने हमेशा जनता को ठगने का ही काम किया है. जनता से केवल वोट लेकर उसे गुमराह करना, यही भाजपा की सोच रह गयी है. सभी ने देखा है कि किस तरह पांच राज्यों में हुए चुनाव में 137 दिनों तक पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि नहीं हुई. पर चुनाव होते ही इसमें बढ़ोतरी का दौर शुरू हो गया. साफ है कि भाजपा लगातार आम लोगों को महंगाई से मारने पर तुली है, जबकि कांग्रेस जनता की आवाज बनकर उसके हित की बात करती है.alt="" width="1280" height="755" />
सुबह-दोपहर और शाम को लोगों की जेब में डकैती हो रही- सुबोधकांत
सुबोधकांत सहाय ने कहा कि महंगाई की तो एक सीमा होती है. पर आज देश में तो सुबह-दोपहर और शाम को उनकी जेब में डकैती हो रही है. डकैती और कोई नहीं, जुमला देने वाले भाजपा नेता कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णायक लड़नी शुरू की है. अब इसे हम कार्यकर्ता अंजाम तक पहुंचा देंगे. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, भाजपा की नीतियों के खिलाफ आगे आकर इस देश को बचाना होगा, नहीं तो देश में भूख के खिलाफ सिविल वार शुरू होगा. [caption id="attachment_284645" align="aligncenter" width="748"]alt="" width="748" height="475" /> महंगाई मुक्त भारत अभियान के तहत बढ़ती महंगाई का विरोध जताने के लिए रिक्शा पर सवार होकर धरना स्थल राजभवन पहुंचे सुबोधकांत सहाय, आलमगीर आलम व गीता कोड़ा[/caption]
मध्यम और गरीब वर्ग काफी परेशान - गीता कोड़ा
सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह बताना चाहती है कि केंद्र सरकार की नीतियों से देश का मध्यम और गरीब वर्ग काफी परेशान है. जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार को कृषि से जुड़े तीन काले कानून लेने को मजबूर किया, उसी तरह महंगाई को लेकर कांग्रेस पार्टी करेगी.चंद पूंजीपतियों को मदद पहुंचा रही भाजपा सरकार – मधु कोड़ा
पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों के कारण बढ़ती महंगाई के खिलाफ आज हम यहां उपस्थित हैं. केंद्र सरकार आज अपने चंद पूंजीपतियों को मदद पहुंचा कर देश को बर्बाद कर रही है.alt="" width="1152" height="864" />
मोदी सरकार बेशर्म हो गयी है - सुखदेव भगत
सुखदेव भगत ने कहा कि महंगाई एक संवेदनशील मुद्दा है. आम लोग इससे बुरी तरह ग्रसित है. मोदी सरकार बेशर्म हो गयी है. देश का शायद ही कोई सेक्टर बचा होगा, जिसमें पीएम मोदी ने डाका नहीं डाला होगा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रति बैरल तेल के दाम कम हुए हैं, लेकिन केंद्र सरकार लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर जनता को मारने पर तुली है. इसे भी पढ़ें – सीएम">https://lagatar.in/cm-launches-beautification-work-of-sarna-site-in-siram-toli/">सीएमने सिरम टोली में सरना स्थल के सौंदर्यीकरण कार्य का शुभारंभ किया [wpse_comments_template]

Leave a Comment