Lagatar desk : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नीतू बिष्ट से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि कुछ युवकों ने उनके साथ छेड़छाड़ की. हाल ही में नीतू ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी
आपको बता दे की नीतू काफी मशहूर हैं और उनकी फैन फॉलोइंग भी बड़ी है, लेकिन हाल ही में उन्हें कुछ कार सवार युवकों ने डीएनडी से लेकर ग्रेटर नोएडा तक पीछा किया और उनके साथ छेड़छाड़ की कोशिश की गई.
Delhi se Noida tak Neetu Bisht ko chase kiya gaya. Lakhan ne mauke par pahunch kar system check diya. Video mein gunde saaf dikh rahe hain—inka "illaj" hona zaroori hai. Stay safe, creators!#NeetuBisht #LakhanRawat #Noida @noidapolice pic.twitter.com/foBZMy0j1i
— prachi yadav (@Prachi_yadavvv) January 30, 2026
नीतू बिष्ट का वीडियो वायरल
घटना का वीडियो नीतू ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना विस्तार से बताया. वीडियो में नीतू कहती हैं,गाड़ी रोक, गाड़ी रोक… ये लोग बड़ी बदतमीजी से पेश आए हैं. हम लोग इतनी बार डरे हैं. गाड़ी को ठोकने की कोशिश की.
पति लखन ने भी साझा की जानकारी
नीतू के पति लखन ने बताया कि ये लोग होंडा सिटी पर सवार थे और उनकी गाड़ी को दो बार टक्कर भी लगी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने तुरंत शिकायत दर्ज की और आरोपियों को पकड़ा गया.
पकड़े गए आरोपी और कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों से माफी मंगवाई, लेकिन उन्होंने केस नहीं किया. लखन के अनुसार, ये लोग छात्र प्रतीत होते हैं और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई से छोड़ दिया गया.नीतू बिष्ट ने इस घटना के बाद अपने फैंस से भी अपील की कि सड़क पर सुरक्षा का ध्यान रखें और ऐसी घटनाओं से सतर्क रहें.
https://lagatar.in/the-intensity-of-the-cold-has-decreased-in-jharkhand-and-temperatures-are-expected-to-rise-over-the-next-four-days
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment