Search

सूचना और प्रसारण मंत्रालय का ट्विटर अकाउंट हैक, नाम बदलकर किया एलन मस्क

LagatarDesk :   सूचना और प्रसारण मंत्रालय  का ट्विटर अकाउंट बुधवार सुबह हैक हो गया था. हैकर्स ने उसका नाम बदलकर एलन मस्क कर दिया. साथ ही अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदलकर मछली की तस्वीर लगा दी थी. हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट से ‘ग्रेट जॉब’ का ट्वीट किया है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/ministry_of_information_and_broadcasting.jpg"

alt="" width="1200" height="565" />

पीएम का अकाउंट हैक करने वाला ही हो सकता है हैकर

मालूम हो कि कुछ दिन पहले पीएम का भी ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था. ये हैकर्स भी वही हो सकते हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया था. क्योंकि इसपर भी ठीक वैसा ही कंटेंट देखा जा रहा है जो तब देखा गया था. इससे पहले ICWA, IMA आदि का ट्विटर अकाउंट भी हैक हुआ था.

ट्विटर अकाउंट को रिस्टोर कर लिया गया

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/01/musk.jpg"

alt="" width="1200" height="2265" /> CERT यानी भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने कुछ देर बाद अकाउंट को रिस्टोर कर लिया. सारे ट्वीट को भी हटा दिया गया. सूत्रों के अनुसार, पासवर्ड के साथ कोई छेड़छाड़ की गयी है. या फिर हैकिंग से जुड़े किसी लिंक पर क्लिक किया गया है. इसे भी पढ़े : रांची">https://lagatar.in/ranchi-theft-lakhs-in-jewelery-shop-by-cutting-shutter-with-gas-cutter-investigation-continues/">रांची

: गैस कटर से शटर काटकर ज्वेलरी शॉप में लाखों की चोरी,जांच जारी

पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हुआ था हैक

आपको बता दें कि दिसंबर 2021 में ही पीएम नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था. अकाउंट हैकर करके ट्वीट किया गया था कि भारत ने ‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है.’ हालांकि अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया था. इसे भी पढ़े : Global">https://lagatar.in/global-economic-report-indias-economy-will-grow-at-the-rate-of-8-point-7-percent-in-2022-23-there-is-a-possibility-of-global-recession/">Global

Economic Report : वैश्विक मंदी का अंदेशा, भारत की इकोनॉमी 2022-23 में 8.7 फीसदी की दर से करेगी ग्रो

500 बीटीसी खरीदने का किया गया था दावा

पीएम मोदी के ट्विटर हैंडल से यह दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीदें हैं और उन्हें वह अपने नागरिकों के बीच वितरित कर रहा है और इस संबंध में एक लिंक भी साझा किया गया. इसमें कहा गया भविष्य आज आपके सामने है. इसे भी पढ़े : पाकिस्तान">https://lagatar.in/pakistans-new-national-security-policy-will-not-enmity-with-india-for-100-years-kashmir-issue-is-a-thing-of-the-pastis-it-true/">पाकिस्तान

की नयी राष्ट्रीय सुरक्षा नीति, 100 वर्षों तक भारत के साथ नहीं करेंगे बैर ! कश्मीर मसला गुजरे जमाने का बात…क्या सच है ये [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp