Search

सरायकेला-खरसांवा में कोरोना मरीजों के लिए दवा, खाना और ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत

कोविड मरीजों के लिए प्रशासन का ‘हर घर, हर द्वार’ कार्यक्रम

Saraikela: सरायकेला-खरसावां जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को कंट्रोल करने के लिए नई पहल की है. जिसके तहत मरीज और उनके परिवार की मदद के लिए जिला पुलिस ‘हर घर, हर द्वार’ तक पहुंचेगी. इसे लेकर मंगलवार को झारखंड सरकार के मंत्री चंपई सोरेन, डीसी अरवा राजकमल और एसपी मोहम्मद अर्शी ने मेडिसिन, फूड और ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. जिसका शुभारंभ जिले के आदित्यपुर थाना परिसर से मंत्री चंपाई सोरेन, डीसी और एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया. जिले के एसपी मो. अर्शी ने यह सेवा पाने के लिए संबंधित थानेदार या मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9798302485, 9798302486 एवं 100 नंबर पर संपर्क करने की अपील की है.

संक्रमितों के परिवार को सौंपी जरूरी दवाईयां और ऑक्सीजन सिलिंडर

इस दौरान आदित्यपुर थाना परिसर में कोरोना संक्रमितों के परिवार को जरूरी दवाईयां और ऑक्सीजन सिलिंडर सौंपा गया. सरकार के मंत्री चंपई सोरेन ने जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे जिले की जनता के हित में उठाया गया बड़ा और सहासी कदम बताया. उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भी सराहना की है. साथ ही आम लोगों से इस महामारी से लड़ने में आगे आने की अपील की है. उन्होंने बताया कि इस वैश्विक त्रासदी में सभी की भागीदारी से ही इसपर विजय प्राप्त किया जा सकता है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp