Search

पहल : दिवंगत रूपेश पांडेय की माता को सीएम ने दिया नियुक्ति पत्र, 5 लाख की आर्थिक सहायता

Ranchi :  सीएम हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवार को मदद देने की दिशा में एक सराहनीय पहल की है. हजारीबाग के बरही में बीते 6 फरवरी को किशोर रूपेश कुमार पांडेय की हत्या मामले में सराहनीय पहल की. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को अपने आवासीय कार्यालय में दिवंगत रूपेश पांडेय (नईटांड़, बरही, हज़ारीबाग़) की माता उर्मिला देवी को नियुक्ति पत्र और पांच लाख रुपए की सहायता राशि दी है. इस दौरान मंत्री चम्पई सोरेन, बादल पत्रलेख, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, उमा शंकर अकेला सहित पीड़ित परिवार के परिजन उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें -साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-husband-kills-wife-in-mutual-dispute-accused-arrested/">साहिबगंज

: आपसी विवाद में पति ने की पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

विसर्जन जुलूस के दौरान हुई थी हत्या 

बता दें कि हजारीबाग के बरही में एक विसर्जन जुलूस देखने निकले किशोर रूपेश कुमार पांडेय की कुछ लोगों ने मिलकर हत्या कर दी थी. इसके बाद विरोध स्वरूप स्थानीय लोगों द्वारा आगजनी और धरना प्रदर्शन किया गया. बढ़ते तनाव को देखते हुए चार जिलों में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई. इससे हजारीबाग समेत कोडरमा, चतरा और गिरिडीह जिले के करीब 50 लाख आबादी इंटरनेट सेवा से एक दिन वंचित रही. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-art-school-student-aron-won-international-award-by-defeating-4500-children-from-79-countries/">रांची

: कलाकृति स्कूल के अरोन ने 79 देशों के बच्चों को परास्त कर जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp