Search

किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी स्याही, कार्यक्रम में हंगामा

Benguluru : भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत पर बेंगलुरू में एक कार्यक्रम के दौरान स्याही फेंकी गई. राकेश टिकैत बेंगलुरू के प्रेस क्लब में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले थे. जिस समय टिकैत पीसी करने वाले थे उसी समय एक अज्ञात शख्स ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी. इसके बाद राकेश टिकैत के समर्थकों ने भी स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इस दौरान बेंगलुरू प्रेस क्लब में जमकर हंगामा हुआ और लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी.

टिकैत के साथ युद्धवीर पर स्याही फेंकी गयी

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में सोमवार को प्रेस क्लब में राकेश टिकैत की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जिसमें युद्धवीर सिंह भी शामिल थे. इससे पहले कि टिकैत वहां पर मौजूद मीडिया के सवालों का जवाब देना शुरू करें किसी अज्ञात शख्स ने विरोध जताने के अंदाज में राकेश टिकैत और युद्धवीर पर स्याही फेंक दी. आपको बता दें कि किसान नेता एक स्थानीय चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो को लेकर सफाई देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे थे.

स्थानीय चैनल की वीडियो पर थी प्रेस कॉन्फ्रेंस

सूत्रों की मानें तो इस क्षेत्रीय चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में कर्नाटक के किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर को पैसे की मांग करते हुए कैद किया गया था. इस वीडियो को लेकर राकेश टिकैत और युद्धवीर जनता को मीडिया के माध्यम से स्पष्टीकरण देना चाहते थे कि वो इसमें शामिल नहीं हैं और किसानों के साथ धोखा करने वाले किसान नेता कोडिहल्ली चंद्रशेखर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाने की अपील करने वाले थे. इसे भी पढ़ें – BREAKING">https://lagatar.in/breaking-mahua-maji-will-be-jmms-rajya-sabha-candidate-cm-hemant-soren-announced/">BREAKING

: महुआ माजी होंगी JMM की राज्यसभा प्रत्याशी, CM हेमंत सोरेन ने की घोषणा

प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होते ही शुरू हो गई थी दोनों पक्षों में बहस

अभी बेंगलुरू के प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत भी नहीं हुई थी कि कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर बहसा-बहसी शुरू कर दी जिसके बाद एक शख्स ने अचानक से काली स्याही निकालकर किसान नेता राकेश टिकैत और युद्धवीर पर फेंक दी. इसी दौरान टिकैत समर्थकों ने भी हंगामा शुरू कर दिया और हाल में रखी कुर्सियों से मारा-मारी करने लगे. राकेश टिकैत के मुताबिक स्याही फेंकने वाला शख्स और कॉन्फ्रेस रूम में हंगामा मचाने वाले लोग चंद्रशेखर के ही आदमी थे.

कोडिहल्ली चंद्रशेखर पर सवाल करते ही समर्थकों ने फेंकी स्याही

जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता राकेश टिकैत से कोडिहल्ली चंद्रशेखर के बारे में सवाल किया गया, वैसे ही स्थानीय किसान नेता के समर्थकों ने टिकैत पर स्याही फेंक दी. टिकैत इतना ही जवाब दे पाए थे कि उनका कोडिहल्ली चंद्रशेखर से कोई लेना देना नहीं है कि तब तक चंद्रशेखर के समर्थकों में से एक ने राकेश टिकैत पर स्याही फेंक दी. इससे राकेश टिकैत के कार्यक्रम में मौजूद समर्थक भड़क गए. उन्होंने स्याही फेंकने वाले शख्स को पकड़ लिया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई इस दौरान जमकर कुर्सियां चलीं. इसे भी पढ़ें – फहीम">https://lagatar.in/faheem-murder-case-life-imprisonment-for-arafat-alias-arshad-and-mo-zahid-of-hindpiri/">फहीम

उर्फ सोनू हत्याकांड: हिंदपीढ़ी के अराफात उर्फ अरशद और मो जाहिद को आजीवन कारावास
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp