Ranchi : इनर व्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा ने रांची के लोअर वर्धमान कंपाउंड स्थित कैंसर सेल्टर होम “अपना घर” में सेवा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया. यह कार्यक्रम क्लब की अध्यक्ष सोमा भादुड़ी के नेतृत्व में हुआ.
इस सेल्टर होम में ज्यादातर ओरल और ब्रेस्ट कैंसर के मरीज रहते हैं. कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से 15 कैंसर मरीजों के बीच कंबल और तकिये बांटे गए. साथ ही मरीजों के लिए पौष्टिक भोजन का भी वितरण किया गया.
क्लब की सदस्यों ने मरीजों के साथ बैठकर बात की, उनका हाल जाना और उन्हें हिम्मत दी. माहौल को खुश करने के लिए क्लब की वरिष्ठ सदस्य रिंकु बनर्जी और अध्यक्ष सोमा भादुड़ी ने मरीजों की पसंद पर गीत भी गाए. इससे मरीज काफी भावुक और खुश हुए. इस मौके पर कामिनी भारती, अंजू देवी सहित क्लब की अन्य सदस्य भी मौजूद थीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment