Ranchi: इनर व्हील क्लब अपने सामाजिक कार्यों के साथ राजधानी के बच्चों को एक नई दिशा देने के लिए भी प्रयासरत है. इसी कड़ी में गुरुवार को क्लब की ओर से मारिया डोमिनिका चाइल्ड डेवलपमेंट हेल्थ केयर सेंटर में बच्चों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी. साथ ही पढ़ाई के लिए भी प्रोत्साहित किया.
क्लब की अध्यक्ष सोमा भादुड़ी और सचिव अर्चना त्रिवेदी ने बच्चों से कई सवाल पूछे, इस पर बच्चों ने उसकी सही जवाब इस दौरान क्लब की ओर से बच्चों के बीच टॉफी,बिस्किट, ड्राइंग कॉपी सहित अन्य सामग्रियों का भी वितरण किया गया. इस दौरान क्लब सदस्य अंजू देवी सहित कई सदस्या भी मौजूद रहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment