Search

दरोगा लालजी यादव आत्महत्या मामला : साहिबगंज में सड़क जाम, सीबीआई जांच की कर रहे मांग

Sahebganj : पलामू जिले के नावाबाजार के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने बीते मंगलवार को आत्महत्या कर ली. गुरूवार की सुबह लालजी यादव का शव साहिबगंज पहुंचा. उनके शव पहुंचने पर लोग काफी आक्रोशित दिखे. सड़क जाम कर लालजी यादव आत्महत्या केस की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. लोगों ने पलामू पुलिस के बड़े अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. आत्महत्या के लिए पलामू एसपी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि सीबीआइ जांच से ही सच्चाई सामने आएगी. आरोप है कि एसपी वसूली के लिए दबाव बनाते थे. इसे भी पढ़ें - Twin">https://lagatar.in/twin-tower-case-supreme-court-told-supertech-give-back-the-money-to-flat-buyers-by-january-17-otherwise-they-will-put-the-directors-in-jail/">Twin

tower case : सुप्रीम कोर्ट ने सुपरटेक से कहा, 17 जनवरी तक फ्लैट खरीदारों को पैसे वापस दें, नहीं तो डायरेक्टर्स को जेल में डालेंगे

पलामू एसपी, डीटीओ पर प्रताड़ित करने का लगा है आरोप

दरोगा लालजी यादव के पिता राम अयोध्या यादव का कहना है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता. लालजी यादव के परिजनों ने पलामू एसपी चंदन सिन्हा, पलामू डीटीओ अनवर हुसैन एवं विश्रामपुर पुलिस अनुमंडल एसडीपीओ सुरजीत कुमार पर लालजी यादव को  प्रताड़ित करते रहने का आरोप लगाया है. बता दें कि लालजी यादव की पत्नी पूजा देवी, मां महेश्वरी देवी, पिता राम अयोध्या यादव, भाई संजीव यादव ,ससुर गोवर्धन यादव सहित मामा, सास, बहन, बहनोई मंगलवार को 11:00 बजे रात में नावा बाजार थाना पहुंचे थे. वहां शव को देखकर सभी बिलख पड़े. पिता राम अयोध्या यादव  ने आरोप लगाया कि साजिश के तहत हत्या को आत्महत्या बताया जा रहा है. कहा कि इसकी जांच सीबीआई द्वारा होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें - Corona">https://lagatar.in/corona-update-8-deaths-due-to-corona-in-24-hours-4753-new-patients-found-active-cases-30986/">Corona

Update : 24 घंटे में कोरोना से 8 की मौत, 4753 नये मरीज मिले, एक्टिव केस 30986

लालजी यादव ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली थी

नावा बाजार के निलंबित थाना प्रभारी लालजी यादव ने सोमवार की रात आत्महत्या कर ली थी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की आत्महत्या के विरोध में एनएच 98 जाम किया था. इनकी मांग थी कि मुख्यमंत्री को तत्काल बुलाया जाये तथा आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच करायी जाये. लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाने दिया था. इसे भी पढ़ें - कुलगाम">https://lagatar.in/kulgam-encounter-security-forces-killed-pakistani-terrorist-babar-police-personnel-martyred-three-army-personnel-injured/">कुलगाम

मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी बाबर को ढेर कर दिया, पुलिस का जवान शहीद, सेना के तीन जवान घायल [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp