Search

धनबाद को इंस्पायर मानक अवार्ड, राज्य में दूसरा स्थान

Dhanbad : शिक्षा के क्षेत्र में धनबाद जिले ने एक और उपलब्धि दर्ज की है. इंस्पायर मानक अवार्ड में नामांकन के मामले में धनबाद ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. यह सफलता डीसी आदित्य रंजन के कुशल नेतृत्व और शिक्षा विभाग की सतत पहल का परिणाम है.


डीसी ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी पहल है. इसका उद्देश्य कक्षा 6 से 12वीं के विद्यार्थियों में विज्ञान व नवाचार के प्रति रुचि जगाना है. इस योजना के तहत विज्ञान से जुड़े नए और रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहन दिया जाता है. उन्होंने  कहा कि सर्वश्रेष्ठ विचार प्रस्तुत करने वाले छात्रों को 10,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाता है. चयन प्रक्रिया स्कूल स्तर से शुरू होकर जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक जाती है.


उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में जिले से 2241 छात्रों का नामांकन हुआ था, जबकि 2024 में यह घटकर 2009 रह गया. लेकिन इस वर्ष 57% की उल्लेखनीय वृद्धि के साथ 3165 छात्रों ने नामांकन किया है. उन्होंने बताया कि इसमें बाघमारा के 606 छात्र, बलियापुर के 245, धनबाद के 526, निरसा, कलियासोल व एग्यारकुंड के 490, गोविंदपुर के 418, झरिया के 234, पूर्वी टुंडी के 146, तोपचांची के 268 तथा टुंडी प्रखंड के 232 छात्र-छात्राओं सहित पूरे जिले में कुल 3165 छात्र-छात्राओं ने इस वर्ष नामांकन कर धनबाद को पूरे राज्य में दूसरी रैंक दिलाई है.


डीसी ने बताया कि इस सफलता के पीछे डीईओ अभिषेक झा व उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. जिले में विद्यालयों का पंजीयन और छात्रों का ऑनलाइन नामांकन सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय नोडल टीम का गठन किया गया था. साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी और प्रखंड नोडल शिक्षकों के सहयोग से 30 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp