Bermo: गोमिया आवास बोर्ड के लोग शनिवार को विधायक डॉ लंबोदर महतो से मिले. उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर बोर्ड ने 57 लोगों को आवास से हटा दिया है. आवास को अतिक्रमण मुक्त कराया है. आवास में रह रहे लोगों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से इन आवासों में रह रहे हैं. उनके पास रहने के लिए कोई घर नहीं है. ऐसे हालात में अब वे कहां जाएंगे. विधायक डॉ लंबोदर महतो ने उनकी बातों को सुना. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबों को बसाने की बजाय उन्हें बेघर करने पर तुली हुई है. इस बरसात के मौसम में लोगों को बेघर किया जा रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि आवास बोर्ड में रह रहे लोगों को बेघर नहीं होना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री से मिलकर जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा. वहीं मौके पर ही इस मामले पर झारखंड राज्य आवास बोर्ड के सचिव जार्ज कुमार से बात किया और लोगों की समस्याओं से अवगत कराया. कहा कि आवास बोर्ड का जो नियम व शर्त है, उसे लोग मानने के लिए तैयार हैं. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/amit-shah-breaks-silence-on-scs-clean-chit-to-pm-modi-in-gujarat-riots-says-pm-modi-has-been-consuming-poison-for-last-18-years/">गुजरात
दंगों में पीएम मोदी को SC की क्लीन चिट पर अमित शाह ने तोड़ी चुप्पी, कहा-PM मोदी पिछले 18 साल से विषपान करते रहे कहा कि इन आवासों में अधिकतर रोज कमाने खाने वाले परिवार रहते हैं और इसी के अनुसार बोर्ड किराया तय करे. कहा कि अतिक्रमण मुक्त अभियान के दौरान जिन परिवारों को बेघर होना पड़ा है, उन्हें हरसंभव मदद किया जाएगा. जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट के आदेश पर गोमिया आवास बोर्ड के 57 आवासों को प्रशासन द्वारा अतिक्रमण मुक्त करने के बाद उसे सील कर दिया गया है. इसके बाद आवास बोर्ड में रहने वाले अन्य 65 लोगों को भी बोर्ड द्वारा नोटिस भेजा गया है. उन्हें कहा गया है कि बोर्ड कार्यालय के समक्ष उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें. मौके पर पूर्व प्रमुख गुलाबचंद्र हांसदा, पंसस हरि सिंह, पिंटू पासवान, गंदौरी राम, शर्वानन्द श्रीवास्तव, मनोज वर्मा, सुशीला देवी और पूनम देवी मौजूद थीं. इसे भी पढ़ें- मोमेंटम">https://lagatar.in/momentum-jharkhand-investigation-is-now-the-responsibility-of-cid-as-industries-minister-cm-has-given-permission/">मोमेंटम
झारखंड की जांच अब सीआइडी के जिम्मे, उद्योग मंत्री के तौर पर सीएम ने दी अनुमति [wpse_comments_template]
लोगों को बसाने की बजाय सरकार उजाड़ने में लगी है: लंबोदर महतो

Leave a Comment