Ranchi : अपर प्रशासक संजय कुमार ने आज भगवान बिरसा मुंडा बस टर्मिनल, खादगड़ा स्थित नगर निगम की जमीन और आश्रय गृह का निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान पता चला कि निगम की 28 डिसमिल जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है और अस्थायी निर्माण किया गया है.
इस पर अपर प्रशासक ने कब्जाधारियों को खुद से जगह खाली करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने निगम की इनफोर्समेंट टीम को जल्द कार्रवाई कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने और वहाँ प्रस्तावित मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (MRF) केंद्र का काम शुरू करने का निर्देश दिया.
इसके बाद उन्होंने बिरसा मुंडा बस टर्मिनल परिसर में बने आश्रय गृह का भी निरीक्षण किया. महिला आश्रय गृह में अनियमितता मिलने पर उन्होंने संबंधित संचालक से स्पष्टीकरण मांगा और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आश्रय गृहों को ठंड के मौसम को देखते हुए चालू रखा जाए. साथ ही वहाँ साफ-सफाई और जरूरी सुविधाओं की सही व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.निरीक्षण के दौरान सहायक प्रशासक राहुल यादव, नगर प्रबंधक और निगम के अन्य कर्मी मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment