Search

कोविड मरीजों की निजी अस्पतालों में इलाज की तैयारी, निर्देश जारी

Patna: कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार चिकित्सा सुविधा बढ़ाने में लगी है. इसके लिए पटना के निजी अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों के इलाज की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा सभी DM और CS को निर्देश दिया गया है कि वे निजी अस्पतालों में जाकर वहां की मूलभूत सुविधाओं की जांच करें, ताकि वहां कोरोना संक्रमितों का इलाज हो सके. 

तीन कोविड अस्पताल हैं 

बताया जाता है कि निजी अस्पतालों का चयन कोविड केयरसेंटर, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर और डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के तीन मानकों के आधार पर किया जाएगा. इसी आधार पर रोगियों से उपचार शुल्क लेने की अनुमति होगी. बता दें कि अभी राज्य में एनएमसीएच पटना, जेएलएनएमसीएच भागलपुर और एएनएमसीएच गया समेत तीन कोविड अस्पताल हैं. 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp