Search

रांची में जलापूर्ति के लिए तेजी से काम करने का निर्देश

Ranchi: नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव सुनील कुमार ने जुडको के अधिकारियों को रांची जलापूर्ति के लिए डब्ल्यूटीपी के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने रूक्का से रांची तक क्लीयर राइजिंग मेन पाइप को शीघ्रताशीघ्र बिछाने का भी निर्देश दिया. कुमार ने कहा कि रांची के नागरिकों को जल्द से जल्द समुचित मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने जुडको के अधिकारियों से कहा कि जहां भी उनकी मदद की जरूरत हो, उसे उन्हें बताएं. वे संबंधित विभागों से चर्चा कर समस्या का समाधान करेंगे. पाइपलाइन बिछाने का काम प्रगति पर रांची पेयजलापूर्ति की सभी तीनों फेज की योजनाएं तेज गति से चल रही हैं. रूक्का में रांची को भरपूर पानी उपलब्ध कराने के लिए 213 एमएलडी का जल शोध संयंत्र (डब्ल्यूटीपी) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. कुमार ने निर्माणकर्ता एजेंसी के प्रतिनिधि को निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए हरसंभव कार्य करने का निर्देश दिया. ग्राउंड लेबल सर्विस रिजर्वायर के निर्माण में भी तेजी भरमटोली पहाड़ पर 28.8 एमएल के बन रहे ग्राउंड लेबल सर्विस रिजर्वायर (भूमि पर जलमीनार) के निर्माण में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया. पाइपलाइन बिछाने की स्थिति रांची पेयजलापूर्ति योजना फेज एक के तहत 21.08 किलोमीटर, फेज 2 ए के तहत 63.935 किलोमीटर तथा फेज 2 बी के तहत कुल 44.124 किलोमीटर क्लीयर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाया जाना है. इसमें से कुल 75 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाया जा चुका है. इसे भी पढ़ें- कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-shared-the-poster-gayab-at-the-time-of-responsibility-bjp-got-angry/">कांग्रेस

ने पोस्टर शेयर किया, जिम्मेदारी के समय GAYAB, भाजपा भड़की
 
Follow us on WhatsApp