Search

21 और 22 मई को जोड़ाफाटक सहित 3 हॉटस्पॉट में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग - उपायुक्त

Dhanbad: वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से इंटेनसिव टेस्टिंग होना है. इस संबंध में धनबाद उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने 21 व 22 मई 2021 को जोड़ाफाटक, मास्टर पाड़ा तथा कार्मल स्कूल के पीछे इंटेनसिव टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने कहा कि मृत्यु दर की मैपिंग कर वलनरेबल एरिया को चिन्हित किया गया है. कोरोना की दूसरी लहर की मारक क्षमता पहले से अधिक है. और संक्रमण के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसलिए उपरोक्त क्षेत्रों में 21 व 22 मई को इंटेनसिव टेस्टिंग की जाएगी. साथ ही टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं वरीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया है कि, कम से कम क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों की जांच करेंगे.

ऑक्सीजन फ्लो मीटर सप्लाई का निर्देश

लोगों को जांच को लेकर प्रेरित करने के लिए कोरोना जांच की उपयोगिता भी बताएंगे. टीम द्वारा परिवार के सदस्य, सोसाइटी के अध्यक्ष या सचिव का सहयोग लेकर यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिक से अधिक लोग जांच में भाग लें. इस दौरान एक अन्य निर्देश में उन्होंने कहा की रांची के एएनए मार्केटिंग को 27 मई तक 300 ऑक्सीजन फ्लो मीटर सप्लाई करने का भी निर्देश दिया गया है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp