Search

संत पॉल्स कॉलेज में इंटरमीडिएट की कक्षाएं शुरू, परिचय से हुई शुरुआत

Ranchi :  बहुबाजार स्थित संत पॉल्स कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2025–2027 की इंटरमीडिएट कक्षाएं शुक्रवार से प्रारंभ हो गईं. पहले दिन का आरंभ छात्रों और शिक्षकों के आपसी परिचय और  कॉलेज के नियम और अनुशासन की जानकारी के साथ हुआ.शिक्षकों ने छात्रों को शिक्षा, प्रेरणा, आदर्श, कार्यनिष्ठा और नैतिक मूल्यों की महत्ता से अवगत कराया. इस अवसर पर साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स संकायों में नव नामांकित सभी छात्र-छात्राओं का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.

Uploaded Image

शिक्षा और अनुशासन पर विशेष बल


छोटानागपुर डायसिस के उपाध्यक्ष रेव. सिकंदर नाग ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन को अपने चरित्र का आधार बनाएं. यही सफलता की नींव है.कॉलेज के सचिव रेव. पीटर बारला ने भी छात्रों को कॉलेज के अनुशासन का पालन करने और उसे जीवन में आत्मसात करने की सलाह दी.कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार तिग्गा ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. उन्होंने कहा कि पढ़ाई के दौरान जो अच्छी बातें यहां से सीखते हैं, उसकी झलक आपके व्यवहार में और समाज में भी दिखनी चाहिए.

कार्यक्रम की रूपरेखा


कार्यक्रम की शुरुआत सीडीएस के सचिव रेव. शामुएल द्वारा की गई ओपनिंग प्रेयर से हुई. कार्यक्रम के अंतिम चरण में परीक्षा विभाग के नियंत्रक डॉ. बिमल कुमार साहू और आर्ट्स फैकल्टी की एचओडी डॉ. सीमा तलान ने कॉलेज के नियमों और अनुशासन पर विस्तृत चर्चा की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp