साउथैम्पटन में रुक-रुक कर हो रही बारिश, धुल सकता है WTC फाइनल के पहले दिन का खेल
Lagatar Desk : साउथैम्पटन में आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से शुरू होना है. यह मैच साउथैम्पटन में हो रहा है. फाइनल मैच के पहले दिन रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे अब तक खेल शुरू नहीं हो सका है और पहले दिन के पहले सत्र का खेल रद्द कर दिया गया है. यहां तक कि टॉस भी नहीं हो पाया है. ऐसे में पहले दिन का खेल बारिश में धुल जाने की आशंका है. हालांकि मैच के लिए एक दिन रिजर्व रखा गया है. इसे भी पढ़ें - कोरोना">https://lagatar.in/effect-of-corona-heavy-damage-to-tourism-industry-in-jharkhand-all-tour-packages-closed-75-thousand-people-affected/91257/">कोरोना
इसे भी पढ़ें - पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-shubhendu-adhikari-demands-cancellation-of-mukul-roys-legislature-petitions-speaker/91222/">पश्चिम

Leave a Comment