Search

‘द बंगाल फाइल्स’ की इंटरनेशनल रिलीज अटकी, कई देशों में सेंसर अप्रूवल बाकी

Lagatar desk :  निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ भारत में 5 सितंबर 2025 को रिलीज होने जा रही है. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में फिल्म की रिलीज को लेकर अभी अनिश्चितता बनी हुई है. कई देशों में फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली है, जिसके कारण वहां रिलीज में देरी हो रही है.

 

यूएई, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग और मॉरीशस में सेंसर अप्रूवल अटका


रिपोर्ट्स के अनुसार, यूएई, सिंगापुर, मलेशिया, हांगकांग और मॉरीशस जैसे देशों में फिल्म को अभी तक सेंसर बोर्ड की मंजूरी नहीं मिली है. इन देशों में राजनीतिक और संवेदनशील विषयों वाली फिल्मों के लिए सेंसर प्रक्रिया काफी कड़ी होती है. इसलिए ‘द बंगाल फाइल्स’ की रिलीज तय समय पर इन देशों में संभव नहीं हो पाएगी.

 

मेकर्स ने टाला इंटरनेशनल रिलीज़


इंटरनेशनल रिलीज में हो रही देरी को देखते हुए मेकर्स ने फैसला किया है कि जहां-जहां सेंसर अप्रूवल लंबित है, वहां फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल टाल दी जाएगी. वे संबंधित देशों के सेंसर बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं.

फिल्म और कलाकारों की जानकारी


‘द बंगाल फाइल्स’ एक बोल्ड और संवेदनशील ऐतिहासिक घटना पर आधारित फिल्म है, जिसे लेकर पहले से ही विवाद छिड़ा हुआ है. इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इससे पहले ‘द कश्मीर फाइल्स’ के लिए सुर्खियों में आ चुके हैं.फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे. भारत में यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp