Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : रामगढ़ एसपी ने गंगा स्वच्छता की दिलायी शपथ

Ramgarh : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर रजरप्पा मंदिर परिक्षेत्र स्थित "क्यू कंपलेक्स" में योग एवं गंगा स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम का आयोजन किया. नमामि गंगे योजना के अंतर्गत "घाट पर योग" कार्यक्रम के तहत गंगा स्वच्छता संकल्प कार्यक्रम किया गया. इस दौरान रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, सीओ मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मियों ने योग किया. (पढ़े, AK-47">https://lagatar.in/ak-47-seizure-case-bahubali-mla-anant-singh-sentenced-to-10-years-may-go-to-legislature/">AK-47

बरामदगी मामला : बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा, जा सकती है विधायकी

योग प्राचीन काल से भारत का एक अभिन्न अंग रहा

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/Untitled-10-copy.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने को कहा. साथ ही योग से होने वाले फायदों के बारे में भी बताया. उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि प्राचीन काल से योग भारत का एक अभिन्न अंग रहा है. यह कई प्रकार की बीमारियों से लोगों को बचाता रहा है. वर्तमान में पूरा विश्व आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है हम सभी को योग को अपने जीवन में शामिल कर इसका लाभ उठाना चाहिए. इसे भी पढ़े : यशवंत">https://lagatar.in/yashwant-sinha-resigns-from-tmc-may-be-the-presidential-candidate-from-the-opposition-tweeted-hints/">यशवंत

सिन्हा का TMC से इस्तीफा, विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं,  ट्वीट कर दिये संकेत

प्रभात कुमार ने सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी

योग कार्यक्रम के बाद प्रभात कुमार ने सभी को गंगा स्वच्छता की शपथ दिलायी. एसपी ने सभी को अपने क्षेत्र के गंगा व अन्य नदी तटीय स्थानों को साफ सुथरा रखने के लिए कहा. साथ ही अन्य लोगों को भी जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित करने, नदियों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, हमेशा कपड़े के थैले का प्रयोग करने, घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, नदियों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने और खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने के लिए कहा. इसे भी पढ़े : चीरूडीह">https://lagatar.in/chirudih-shootout-hc-seeks-lower-courts-report-on-yogendra-saws-plea/">चीरूडीह

गोलीकांड: योगेंद्र साव की याचिका पर HC ने मांगी लोअर कोर्ट की रिपोर्ट [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp