Search

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : भारत से शुरू हुआ योग, आज 177 देशों ने इसे अपनाया

Ranchi : स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आरसीएच कैंपस नामकुम में विश्व योग दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गय. मौके पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह, जैसेक्स निदेशक डॉ भुवनेश प्रताप, एनएचएम के अभियान निदेशक आदित्य आनंद, आयुष निदेशक फजलुस समी समेत विभाग के करीब 400 कर्मी शामिल हुए. पढ़ें - मांडर">https://lagatar.in/mandar-assembly-by-election-four-thousand-jawans-will-take-command-security-system/">मांडर

विधानसभा उपचुनाव: चार हजार जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था की कमान
इसे भी पढ़ें - AK-47">https://lagatar.in/ak-47-seizure-case-bahubali-mla-anant-singh-sentenced-to-10-years-may-go-to-legislature/">AK-47

बरामदगी मामला : बाहुबली विधायक अनंत सिंह को 10 साल की सजा, जा सकती है विधायकी

पूरे विश्व को योग का संदेश देने वाला देश है भारत

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ विभाग हर रोज नई व्यवस्था और नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूरे विश्व को योग का संदेश देने वाला देश भारत ही है. विश्व योग दिवस पर 177 देश एक साथ शामिल हुए हैं. योग शरीर को स्फूर्त और सशक्त बनाता है. यही वजह है कि पूरा देश ही योग को महत्व दे रहा है. इसे भी पढ़ें - चीरूडीह">https://lagatar.in/chirudih-shootout-hc-seeks-lower-courts-report-on-yogendra-saws-plea/">चीरूडीह

गोलीकांड: योगेंद्र साव की याचिका पर HC ने मांगी लोअर कोर्ट की रिपोर्ट

जीवनदूत एप से आसानी से लोगों तक पहुंचेगी 108 एंबुलेंस सेवा

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विश्व योग दिवस के अवसर पर जीवनदूत एप्लीकेशन लॉन्च किया गया है. इस एप के माध्यम से 108 एंबुलेंस सेवा मरीजों तक सुगमता से पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई व्यवस्था को जोड़ा गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक स्वास्थ सुविधा पहुंचाई जा सके. आसानी से 108 एंबुलेंस को एप के माध्यम से ढू़ंढ कर सुविधा का लाभ ले पाएंगे. इसे भी पढ़ें - फिल्म">https://lagatar.in/film-jug-jug-jio-controversy-karan-johar-filed-a-petition-and-told-the-court-vishal-singh-should-not-be-shown-the-film/">फिल्म

जुग जुग जियो विवाद : करण जौहर ने याचिका दाखिल कर कोर्ट से कहा- विशाल सिंह को ना दिखायी जाये फ़िल्म [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp