Search

अंतरराज्यीय सरकारी बस स्टैंड का जीर्णोद्धार किया जाएगा : मिथिलेश कुमार ठाकुर

Arun Kumar

Garhwa: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर गढ़वा के सोनपुरवा स्थित अंतरराज्यीय सरकारी बस स्टैंड को लेकर गंभीर हैं. बस स्टैंड की स्थिति पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि गढ़वा का अंतरराज्यीय बस स्टैंड पूरी तरह से जीर्ण शीर्ण हो चुका है. पूर्व में 13वें वित्त आयोग मद से जीर्णोद्धार की स्वीकृति प्रदान की गई थी. लेकिन कार्य पूर् नहीं हो सका था. कहा कि अब बस स्टैंड की बदहाली दूर होगी. दो करोड़ 87 लाख दो हजार रुपए से इसका जीर्णोद्धार किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-  कल">https://lagatar.in/international-flights-will-resume-from-tomorrow-it-is-mandatory-to-follow-covid-19-rules/">कल

से फिर शुरू होगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य     
मंत्री ने कहा कि 13वें एवं 15वें वित मद की राशि से जीर्णोद्धार की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू की जाएगी. नए प्राक्कलन के अनुसार बस स्टैंड में दुकान निर्माण, दोपहिया व तीन पहिया वाहनों की पार्किंग सहित अन्य सुविधाएं होंगी. इसमें बाउंड्री वाल, पाथवे, रोड, दुकान, सेंट्रल बिल्डिंग, गेट और लैंडस्कैपिंग का निर्माण किया जाएगा. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि लंबे अरसे से बस स्टैंड की स्थिति काफी दयनीय थी. यात्री सुविधाओं का घोर अभाव था. यहां से झारखंड के विभिन्न जिलों एवं राजधानी रांची सहित बिहार, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, नई दिल्ली और कोलकाता की बसें खुलती हैं. अब इस बस स्टैंड को बेहतर बनाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि वे लगातार प्रयास कर गढ़वा की एक-एक समस्या को दूर कर रहे हैं. बहुत ही जल्द गढ़वा राज्य के सबसे विकसित जिलों में होगा. इसे भी पढ़ें-   चीन">https://lagatar.in/chinese-foreign-minister-wang-yi-wanted-to-meet-pm-modi-did-not-get-green-signal-from-pmo/">चीन

के विदेश मंत्री वांग यी पीएम मोदी से मिलना चाहते थे, पीएमओ से नहीं मिली हरी झंडी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp