Garhwa : जिले के केतार प्रखंड मुख्यालय स्थित FCI गोदाम से करीब 9 हजार क्विंटल राशन गबन मामले में कार्रवाई तेज हो गई है. इस राशन गबन मामले में तकनीकी जांच दल ने गोदाम की गहन जांच की. वहीं, जांच टीम ने गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज जांच करने के लिए डीवीआर और सीसीटीवी कैमरे को जब्त कर लिया. इसके अलावा राइस मिल से गोदाम तक आने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच तकनीकी टीम कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि राइस मिल से राशन लदे ट्रक गोदाम तक आया की नहीं.
जांच टीम में शामिल भवनाथपुर के BDO ने कहा कि तकनीकी जांच टीम सभी बिंदुओं की गहन पड़ताल कर रही है. जिससे पता चल सके कि राशन गोदाम तक कितना ट्रक राशन पहुंचा. जांच टीम पूरी पड़ताल के बाद रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment