कंबल घोटाला: दोषियों के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने दिया कार्रवाई का निर्देश
होमगार्ड की बहाली में गड़बड़ी
बड़ी बात यह है कि झोल केवल यही नहीं है कि कट ऑफ मार्क्स से कम वाले प्रतिभागी का सलेक्शन किया गया. दूसरा जो सबसे बड़ा घालमेल यह है कि विष्णुगढ़ के लिए कुल रिक्त पद की संख्या जो पुरुषों के लिए निर्धारित थी, वह 29 थी और विष्णुगढ़ के लिए जो सूची सफल प्रतिभागियों की निकाली गई है, उस सूची में 12 प्रतिभागी दूसरे प्रखंड के हैं. यानी 29 लोग जिनका विष्णुगढ़ में होमगार्ड के रूप में चयन होना था, उनमें से 12 सफल प्रतिभागी दूसरे प्रखंड से आते हैं. जिनमें बरही से साथ 7, दारू के दो, कटकमसांडी के दो और टाटीझरिया से एक प्रतिभागी शामिल हैं. जबकि यह स्पष्ट रूप से कहा गया था की होमगार्ड के जो प्रतिभागी सफल होंगे वे उसी प्रखंड के होंगे. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/saraikela-kshatriya-samaj-ashwini-singhdev-president-and-nilambar-singhdev-appointed-general-secretary/121604/">सरायकेलाक्षत्रिय समाज : अश्विनी सिंहदेव अध्यक्ष और नीलाम्बर सिंहदेव बने महासचिव
बहाली में गड़बड़ी जांच का विषय
ये गड़बड़ी जांच का विषय है. इस बाबत जब लगातार की टीम ने उपायुक्त हजारीबाग आदित्य कुमार रंजन से इस विषय पर जानना चाहा, तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार किया. इसी बीच कल की खबर पर विष्णुगढ़ के होमगार्ड बहाली के अभ्यर्थियों ने लगातार डॉट इन को धन्यवाद देते हुए एक होमगार्ड आर्मी के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और प्रशासन को इस पूरी गड़बड़ी को लेकर आंदोलन करने के विरोध में आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसे भी पढ़ें-बरकागढ़">https://lagatar.in/barkagarh-ryot-forum-meeting-hec-should-return-all-the-land-except-the-land-of-industry-township-and-dam-to-the-ryot/121544/">बरकागढ़रैयत मंच की हुई बैठक,“उद्योग, टाउनशिप और डैम की जमीन के अलावा सभी जमीन रैयत को लौटाए HEC” [wpse_comments_template]
Leave a Comment