LagatarDesk : इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल IOCL ने अपने ग्राहकों के लिए 4 सुविधाएं शुरू की है. इसकी जानकारी इंडियन ऑयल ने ट्वीट के जरिये दी है. इससे आपका काम चंद मिनटों में हो जायेगा. इंडेन के ग्राहक इस सुविधा का आसानी से लाभ उठा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि इंडियन ऑयल ने कौन सी सुविधाएं शुरू की है और इससे आपको क्या लाभ मिलेगा.
IOCL ने ट्वीट के जरिये दी जानकारी
इंडियन ऑयल ने अपनी ऑफिशियल बेवसाइट पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. कंपनी ने ट्वीट में लिखा कि इस साल इंडियन ऑयल ने चार नयी सुविधाएं शुरू की है. कंपनी ने इंडियन एक्ट्रा तेज, मिस्डकॉल के जरिए गैस बुकिंग सर्विस, 5 किलोग्राम वाला छोटू सिलेंडर और कॉम्बो सिलेंडर 14.4 कि.ग्रा. और 5 कि.ग्रा. वाला ले सकते है.
इंडियन एक्ट्रा तेज में 5 फीसदी बचेगा गैस
ग्राहक अब इंडेन एक्स्ट्रा तेज सिलेंडर ले सकते हैं. यह बाकि सिलेंडर की तरह ही है, लेकिन यह नीले रंग का है. इस सिलेंडर में खाना जल्दी बनता है. साथ ही इसका इस्तेमाल करने 5 फीसदी तक फ्यूल की बचत की जा सकती है. इंडेन एक्स्ट्रा तेज की फ्लेम काफी तेज होती है यानी तेज प्रेशर से गैस छोड़ता है. ग्राहकों को एलपीजी की बेहतर क्वालिटी मिलेगी. इसके उपयोग से खाने की क्वालिटी भी बेहतर होगी.
मिस्डकॉल के जरिए गैस बुकिंग कर सकेंगे ग्राहक
कोरोना काल को देखते हुए IOCL ने अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल से गैस बुक कराने की सुविधा दी है. ग्राहक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल करके सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इससे सबसे बुजुर्गों और उन लोगों को राहत मिलेगी, जो आईवीआरएस प्रणाली से सिलेंडर बुक नहीं कर पाते हैं. देश में कहीं से भी सिलेंडर बुक करने के लिए ग्राहक 8454955555 पर मिस्ड कॉल करके बुकिंग करा सकते हैं. इससे समय की बचत होगी और बिना किसी शुल्क के गैस भी बुक हो जायेगा.
कॉम्बो सिलेंडर में दो तरह के सिलेंडर की सुविधा
इन दो सुविधाओं के अलावा कंपनी ने ग्राहकों के लिए कॉम्बों सिलेंडर की भी सुविधा लेकर आयी है. यानी अब आप 14.4 किलो वाले सिलेंडर के साथ 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर भी ले सकते हैं.
5 किलो वाला छोटू सिलेंडर
इंडियन ऑयल ने हर तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखकर सुविधाओं की पेशकश की है. IOCL ने 5 किलो वाला छोटू सिलेंडर की भी सुविधा दी है. यह उन लोगों के लिए जिनके घर में गैस की ज्यादा जरूरत नहीं होती है. घर से बाहर अकेले रहने वाले लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस सिलेडर को ग्राहक इंडेन की एजेंसी या कंपनी के पट्रोल पंप से ले सकते हैं.