Sports Desk : आईपीएल में रविवार को खेले गए एक अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु ने 9 विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाए. बेंगलुरु की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शतकीय साझेदारी की. दोनों ने 66 बॉल में 127 रनों की साझेदारी की. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन ही बना सकी और मैच 7 रन से हार गई. बेंगलुरु की राजस्थान पर यह ओवरऑल 14वीं जीत है. दोनों के बीच अब तक 29 मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें 12 राजस्थान ने जीते हैं.
इसे भी पढ़ें : झुमरा में गिरे ओले, इचाक में वज्रपात से महिला की मौत
शुरुआती झटका के बाद जायसवाल-पड्डीकल ने संभाला
190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा. एक रन पर बटलर का विकेट गिरा. इसके बाद ओपनर यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डीकल ने राजस्थान को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 66 बॉल पर 98 रन की साझेदारी की. मगर दोनों के आउट होने के बाद टीम उस लक्ष्य से दूर रह गई. ध्रुव ने प्रयास किया, मगर वह टीम को जीत नहीं दिला सके.
बेंगलुरू की तरफ से डुप्लेसिस ने 39 बॉल में 62 रन और मैक्सवेल ने 44 बॉल में 77 रन की पारी खेली. राजस्थान की ओर से ट्रेंट बोल्ट और संदीप शर्मा ने 2-2 विकेट लिए. रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.
इसे भी पढ़ें : IAS छवि रंजन से ईडी कल करेगी पूछताछ, नहीं हुए हाजिर तो हो सकती है परेशानी
[wpse_comments_template]