Search

रांची रेंज डीआईजी ऑफिस में ACP, MACP समेत 7 कार्य देखेंगे IPS इंद्रजीत महथा

Ranchi : झारखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी इंद्रजीत महथा को रांची रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस दौरान इंद्रजीत महथा सिर्फ सात मामले से जुड़े कार्य देखेंगे और उसका निष्पादन करेंगे. इनमें एसीपी, एमएसीपी, विभागीय जांच, विभागीय कार्यवाही, अपील अभ्यावेदन, अभियोजन स्वीकृत्यदेश व हाइकोर्ट से संबंधित रिट याचिका शामिल हैं.

 वर्तमान में आईपीएस इंद्रजीत महथा झारखंड जगुआर में डीआईजी के पद पर कार्यरत हैं. उन्हें यह अतिरिक्त जिम्मेदारी इसलिए दी गई है, क्योंकि रांची रेंज के डीआईजी का पद रिक्त होने के कारण इस क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों और कर्मियों से संबंधित कई महत्वपूर्ण मामले लंबित पड़े हैं. जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जब तक रांची रेंज के डीआईजी के पद पर किसी अधिकारी की नियमित पदस्थापन नहीं हो जाती, तब तक इंद्रजीत महथा इस कार्यालय के इन सात कार्यों का संचालन करेंगे.

Follow us on WhatsApp