Search

ईरानी सेना का युद्धाभ्‍यास, एक साथ 16 मिसाइलें दागी, इजरायल भड़का, दिये हमला करने के संकेत

 Tehran : इजरायल द्वारा हमला किये जाने के खतरे के बीच ईरान ने एक साथ 16 मिसाइलें दागकर नेफ्ताली बेनेट सरकार को चेताया है.  इसी के साथ पिछले 5 दिनों से चल रहा ईरानी सेना का युद्धाभ्‍यास(सैन्‍य ड्रिल  पयंबर-ए-आजम) समाप्त हो गया. ईरानी सेना के जनरलों का कहना था कि मिसाइलों की यह बारिश इजरायल को चेताने के लिए है. खबरों के अनुसार ईरान ने 350 किमी से लेकर 2000 किमी तक मार करने में सक्षम मिसाइलों का परीक्षण किया है.

10 ड्रोन विमानों ने भी अपने लक्ष्‍यों को निशाने पर लिया

ईरान की सरकारी संवाद एजेंसी इरना ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जिन मिसाइलों का परीक्षण किया गया है, उनमें इमाद, गदर, सेजिल, जलजल, देजफुल और जोल्‍फाघर आदि शामिल हैं. इरना के अनुसार इन मिसाइलों ने एक लक्ष्‍य को निशाना बनाया. ठीक उसी समय 10 ड्रोन विमानों ने भी अपने लक्ष्‍यों को निशाने पर लिया. बता दें कि ईरान सरकार के टीवी चैनल ने रेगिस्‍तान से ईरानी मिसाइलों को दागे जाने का वीडियो का प्रसारण किया. इसे भी पढे : सुब्रमण्‍यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-tweet-dont-be-surprised-if-elections-are-postponed-by-imposing-presidents-rule-in-uttar-pradesh-who-benefits/">सुब्रमण्‍यम

स्‍वामी का ट्वीट, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें…किसे फायदा

मिसाइलों ने तय किये गये लक्ष्‍यों को तबाह कर दिया

ईरानी सेना के चीफ्स ऑफ स्‍टाफ मेजर जनरल मोहम्‍मद बघेरी के अनुसार यहूदी शासन(इजरायल) द्वारा पैदा किये गये खतरों को करारा जवाब देने के लिए अभ्‍यास किया गया.  उन्‍होंने बताया कि मिसाइलों ने तय किये गये लक्ष्‍यों को तबाह कर दिया.  कहा कि इस अभ्‍यास में उन मिसाइलों को तैनात किया गया था जो उन सैकड़ों मिसाइलों के जखीरे का हिस्‍सा हैं जिन्‍हें ईरान पर हमला करने का दुस्‍साहस करने वाले देश को तबाह करने के लिए बनाया गया है. इसे भी पढे : हरिद्वार">https://lagatar.in/statements-made-in-haridwar-dharma-sansad-salman-khurshid-said-it-is-not-against-the-minorities-it-is-against-the-sanatan-tradition/">हरिद्वार

धर्म संसद में दिये गये बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा, यह अल्पसंख्यकों के नहीं,  सनातन परंपरा के खिलाफ

 अभ्‍यास यहूदी शासन के अधिकारियों के खिलाफ गंभीर चेतावनी 

सैन्‍य ड्रिल सोमवार को बुशहर,  होरमोजगान और खुजेस्‍तान प्रांतों में शुरू की गयी थी. ईरानी सेना के चीफ मेजर जनरल हुसैन सलामी ने कहा, यह सैन्‍य अभ्‍यास यहूदी शासन के अधिकारियों के खिलाफ एक गंभीर चेतावनी है. उन्‍होंने अगर जरा सी भी गलती की तो हम उनका हाथ ही काट देंगे.  जान लें कि ईरान ने यह सैन्‍य अभ्‍यास ऐसे समय में किया है जब अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुल्लिवान ने इजरायल के पीएम से मुलाकात की है. बताया जा रहा है कि इस बैठक में ईरान परमाणु कार्यक्रम पर बातचीत को फिर से शुरू करने को लेकर चर्चा हुई है जिसका इजरायल विरोध कर रहा है. इजरायली पीएम ने आरोप लगाया है कि ईरान परमाणु ब्‍लैकमेल कर रहा है. इजरायल ने कहा कि प्रतिबंधों में ढील मिलने के बाद ईरान जो कमाई करेगा, उससे वह हथियार हासिल करेगा जिससे वह इजरायली लोगों को नुकसान पहुंचायेगा. ईरानी अभ्यास के मद्देनजर इजरायल ने ईरान पर हमले के संकेत दिये हैं. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp