Iranian Toufan MRAP and upgraded T-72 Karrar during IRGC`s Great Prophet 17 drills. pic.twitter.com/SL6Vgy4yrw
">https://t.co/SL6Vgy4yrw">pic.twitter.com/SL6Vgy4yrw
— Yuri Lyamin (@imp_navigator) December">https://twitter.com/imp_navigator/status/1474007226172030979?ref_src=twsrc%5Etfw">December
23, 2021
10 ड्रोन विमानों ने भी अपने लक्ष्यों को निशाने पर लिया
ईरान की सरकारी संवाद एजेंसी इरना ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जिन मिसाइलों का परीक्षण किया गया है, उनमें इमाद, गदर, सेजिल, जलजल, देजफुल और जोल्फाघर आदि शामिल हैं. इरना के अनुसार इन मिसाइलों ने एक लक्ष्य को निशाना बनाया. ठीक उसी समय 10 ड्रोन विमानों ने भी अपने लक्ष्यों को निशाने पर लिया. बता दें कि ईरान सरकार के टीवी चैनल ने रेगिस्तान से ईरानी मिसाइलों को दागे जाने का वीडियो का प्रसारण किया. इसे भी पढे : सुब्रमण्यम">https://lagatar.in/subramanian-swamys-tweet-dont-be-surprised-if-elections-are-postponed-by-imposing-presidents-rule-in-uttar-pradesh-who-benefits/">सुब्रमण्यमस्वामी का ट्वीट, हैरान न होना यदि उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाकर चुनाव टाल दिये जायें…किसे फायदा
मिसाइलों ने तय किये गये लक्ष्यों को तबाह कर दिया
ईरानी सेना के चीफ्स ऑफ स्टाफ मेजर जनरल मोहम्मद बघेरी के अनुसार यहूदी शासन(इजरायल) द्वारा पैदा किये गये खतरों को करारा जवाब देने के लिए अभ्यास किया गया. उन्होंने बताया कि मिसाइलों ने तय किये गये लक्ष्यों को तबाह कर दिया. कहा कि इस अभ्यास में उन मिसाइलों को तैनात किया गया था जो उन सैकड़ों मिसाइलों के जखीरे का हिस्सा हैं जिन्हें ईरान पर हमला करने का दुस्साहस करने वाले देश को तबाह करने के लिए बनाया गया है. इसे भी पढे : हरिद्वार">https://lagatar.in/statements-made-in-haridwar-dharma-sansad-salman-khurshid-said-it-is-not-against-the-minorities-it-is-against-the-sanatan-tradition/">हरिद्वारधर्म संसद में दिये गये बयानों पर सलमान खुर्शीद ने कहा, यह अल्पसंख्यकों के नहीं, सनातन परंपरा के खिलाफ

Leave a Comment