Ranchi : सऊदी अरब में मक्का से मदीना जा रहे उमरा यात्रियों की बस और ट्रक के टैंकर के बीच भयंकर टक्कर हुई. इस हादसे में 42 लोगों की मौत की खबर है. इसपर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और हज कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष इरफान अंसारी ने गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह हादसा अत्यंत पीड़ादायक है और पूरे समुदाय के लिए भारी क्षति है.
इरफान अंसारी ने बताया कि वे लगातार संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हैं और यह पता लगाया जा रहा है कि झारखंड से कोई यात्री इस दुर्घटना का शिकार तो नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि सरकार और हज कमेटी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. कहा कि जरूरत पड़ने पर परिवारों को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.
स्वास्थ्य मंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रार्थना की कि अल्लाह सभी दिवंगतों को जन्नतुल फिरदौस में स्थान दे और शोकग्रस्त परिवारों को इस बड़े सदमे से उबरने की शक्ति प्रदान करे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment